मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जनप्रतिनिधियों का फोन नहीं उठाने पर पार्षदों ने खोला मोर्चा, उद्यान अधिकारी पर गिरी गाज - mp news

पार्षदों की शिकायत पर उद्यानिकी विभाग में पदस्थ अधिकारी आदित्य शुक्ला को नगर पालिका अध्यक्ष ने आदित्य शुक्ला को हटाते हुए उनका एक इंक्रीमेंट भी रोक दिया है.

शिकायत करते हुए पार्षद

By

Published : Jun 14, 2019, 3:21 PM IST

जबलपुर। नगर निगम के उद्यानिकी विभाग में पदस्थ अधिकारी आदित्य शुक्ला को पार्षदों का फोन न उठाना महंगा पड़ गया. सदन की बैठक में एकमत से प्रस्ताव पास कर सभी पार्षदों ने शुक्ला के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. साथ ही इसकी शिकायत सदन में रखी. जिसके बाद नगर निगम अध्यक्ष ने तुरंत ही उद्यान अधिकारी को विभाग से हटाने और एक इंक्रीमेंट रोकने के निर्देश दिए हैं.

जनप्रतिनिधियों का फोन नहीं उठाने पर पार्षदों ने खोला मोर्चा

उद्यान अधिकारी के खिलाफ सभी पार्षदों ने एक मत होकर शिकायत सदन के पटल पर रखी. जिसमें पार्षदों ने बताया कि उद्यान अधिकारी आदित्य शुक्ला को जब भी फोन किया जाता है, वो अपना फोन नहीं उठाते. यहां तक कि नगर निगम अध्यक्ष सुमित्रा वाल्मीकि ने जब आदित्य शुक्ला को फोन लगाया तो उनका फोन भी नहीं उठा, लिहाजा इसे एक गंभीर लापरवाही मानी गई और आदित्य शुक्ला को हटाते हुए उनका एक इंक्रीमेंट भी रोक दिया गया.

नगर निगम में हावी अफसरशाही को देखते हुए सभी पार्षद एकमत होकर अब निर्णय लेने की तैयारी में हैं कि वो तमाम अधिकारी जो जनप्रतिनिधियों की बातें अनसुना करते हैं. उन्हें नगर निगम से हटाया जाएगा, फिलहाल अधिकारियों को हटाने की शुरुआत उद्यान अधिकारी से शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details