जबलपुर। मेयर इन काउंसिल की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई क्योंकि बैठक के दौरान जब एमआईसी सदस्य शहर के लेमा गार्डन की जमीन और सरकारी आवासों को भू-माफिया से मुक्त कराने की मांग किए तो कमिश्नर इसे पूरी तरह टाल गए. कमिश्नर के इस रवैए से एमआईसी के सदस्य आक्रोशित हो गए और हंगामा करते हुए कमिश्नर आशीष सिंह पर कांग्रेस सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया.
MIC की बैठक में हंगामा, कमिश्नर कार्यालय के बाहर सदस्यों ने दिया धरना - एमआईसी बैठक
महापौर परिषद की अंतिम बैठक में नगर से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा होनी थी, लेकिन कमिश्नर आशीष कुमार के अजीब रवैये के चलते एमआईसी सदस्यों ने हंगामा कर दिया.
हंगामा बढ़ता देख आशीष सिंह बैठक से उठकर बाहर चले गए. इसके बाद एमआईसी सदस्य और आक्रोशित हो गए और कमिश्नर कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए. इस दौरान कमिश्नर और कलेक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शन कर रहे सदस्यों का आरोप है कि आशीष कुमार कांग्रेस सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं. नगर निगम की अंतिम एमआईसी बैठक में नगर से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा होनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
शहर की लेमा गार्डन की जमीन और सरकारी आवासों को भू-माफिया से मुक्त कराने की बात कमिश्नर से कही तो वो इसे पूरी तरह से टाल गए. जब उन्हें लेमा गार्डन चलने को कहा तो वे तैयार ही नहीं हुए, जिससे एमआईसी सदस्य भड़क गए. कलेक्टर का कहना था कि लेमा गार्डन से कब्जा हटाने की कार्रावाई नगर निगम को करना है और निगम जिला प्रशासन से अगर सहयोग चाहता है तो जिला प्रशासन इसके लिए पूरी तरह से तैयार है.