मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

माफिया महेश यादव के अवैध कब्जे पर चला निगम का बुलडोजर, मुक्त कराई 8 करोड़ की जमीन

राज्य सरकार के सख्त निर्देशों के बाद माफिया के खिलाफ कार्रवाई में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है. खदानों में अवैध ब्लास्टिंग करने वाले आरोपी महेश यादव ने करीब 8 करोड़ रुपये कीमत की 20 हजार वर्गफुट भूमि पर कब्जा कर रखा था. जिसे हटाने की कार्रवाई जिला प्रशासन ने की है.

Bulldozer fired on illegal possession of Mafia Mahesh Yadav
माफिया महेश यादव का अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर

By

Published : Dec 16, 2020, 7:23 PM IST

जबलपुर।शहर में एंटी माफिया के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है. जिसके तहत अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिला प्रशासन की नजर में खनन माफिया भी निशाने पर आ गया है. जबलपुर जिला प्रशासन ने पुलिस एवं नगर निगम के साथ मिलकर तिलवारा थाना क्षेत्र के जोधपुर में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. अवैध खदानों में ब्लास्टिंग करने वाले आरोपी महेश यादव ने करीब 8 करोड़ रुपये कीमत की 20 हजार वर्गफुट भूमि पर कब्जा कर रखा था. आरोपी महेश यादव ने 8 पक्की दुकानें, 2 ढाबे बनाये थे और कुछ दुकानों को किराए पर दे रखा था.

माफिया महेश यादव के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर

सीएसपी रवि चौहान ने बताया कि महेश यादव अवैध ब्लास्टिंग करा रहा था, उस दौरान एक मजदूर घायल हो गया था, जिसे उसने खुद उसने अस्पताल पहुंचाया था, जब पुलिस ने जांच शुरू की, तो महेश यादव का बैकग्राउंड माफिया वाला निकला. जिसके बाद उसके सभी अवैध कारोबार खत्म करने की कार्रवाई शुरू की गई. कार्रवाई के तहत जोधपुर में महेश यादव द्वारा किये गए कब्जों को हटाया गया है.

20 हजार वर्गफुट भूमि पर कब्जा

बता दें कि महेश यादव वहीं शख्स है जो 9 दिसंबर को ऐंठाखेड़ा कि डोलोमाइट खदानों में ब्लास्टिंग कराकर चट्टानें तोड़वा रहा था. ब्लास्टिंग के दौरान कमलेश ठाकुर नाम का एक मजदूर घायल हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details