मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ICMR में बनी कोरोना वायरस जांच की लैब, प्रदेश में भोपाल और जबलपुर में हो सकेगी जांच - jabalpur collector bharat yadav

देशभर में कोरोना वायरस के कहर देखने को मिला रहा हैं. कोरोना वायरस के चलते पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया हैं. कोरोना वायरस की जांच के लिए जबलपुर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च ट्राइबल हेल्थ में लैब बनाई गई है.

cororna-virus-testing-lab-set-up-in-icmr-of-jabalpur
जबलपुर में बनाई जाएगी कोरोना वायरस जांच की लैब

By

Published : Mar 13, 2020, 5:28 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 7:22 PM IST

जबलपुर। कोरोना वायरस को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. जबलपुर में भी कोरोना वायरस की जांच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च ट्राइबल हेल्थ में लैब बनाई गई है. जबलपुर के अलावा ये लैब भोपाल में भी बनाई गई है.

जबलपुर में बनाई जाएगी कोरोना वायरस जांच की लैब

जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि इन दोनों रिसर्च सेंटर में प्रदेश के सभी 52 जिलों से आने वाले सैंपलों की जांच की जाएगी. इससे पहले सैंपल पुणे भेजे जाते थे, जिसमें की देरी भी होती थी पर अब प्रदेश के भोपाल और जबलपुर में लैब विकसित होने से जल्द ही जांच रिपोर्ट आने से जिला प्रशासन को अगला कदम उठाने में मदद मिलेगी.

कलेक्टर भरत यादव ने आगे बताया कि आज कोरोना वायरस को लेकर फिर से नगर निगम, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली गई जिसमें मॉल, मल्टीप्लेक्स, स्कूल जहां पर की भीड़ रहती है उसे बंद करने के निर्देश दिए गए. साथ ही स्कूलों में परीक्षा की तिथि बढ़ाए जाने के लिए भी स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं. वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका जबलपुर दौरा स्थगित हो सकता है.

Last Updated : Mar 13, 2020, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details