मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर सांसद राकेश सिंह ने ली बैठक, संक्रमण से निपटने के लिए बनाई रणनीति - कोरोना पर सांसद ने की चर्चा

कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने और जिला प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल और जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में पूरे संभाग में होने वाले संक्रमण से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों की चर्चा की.

Corona virus MP
सांसद राकेश सिंह ने ली बैठक

By

Published : Mar 31, 2020, 8:10 PM IST

जबलपुर।कोरोना से निपटने और जिला प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल और जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में पूरे संभाग में होने वाले संक्रमण से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों की चर्चा की. साथ ही अधिकारियों से ये जानने का प्रयास किया गया कि यदि अचानक मरीजों की संख्या बढ़ जाती है तो उस पर कैसे काबू पाया जा सकता है.

कोरोनो को लेकर सांसद राकेश सिंह ने ली बैठक

सांसद ने तैयारियों का लिया जायजा

बैठक में राकेश सिंह को अधिकारियों ने जानकारी दी है कि पूरे संभाग के सभी शासकीय अस्पतालों, हेल्थ सेंटरों और ओपीडी में मरीजों की जांच और उन्हें भर्ती करने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा निजी अस्पतालों के अधिग्रहण का काम भी पूरा कर लिया गया है और चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ को सुरक्षा उपकरण मुहैया कराए जा रहे हैं. मास्क, पीपीई और सेनिटाइजर बड़ी संख्या में उपलब्ध कराए गए हैं जिससे मरीजों के संपर्क में आने के बाद मेडिकल स्टाफ को किसी भी तरह का संक्रमण ना होने पाए.

जबलपुर में स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा बीते 6 दिनों से किए जा रहे कार्यों को जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने सराहा और प्रशासन के इंतजाम की जमकर तारीफ की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'जबलपुर में अभी संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा नहीं बढ़ पाई है, और उम्मीद है कि हम इसे जल्द ही काबू कर लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details