कोरोना के BF.7 वेरिएंट से MP अलर्ट जबलपुर।कोरोना के BF.7 वेरिएंट की दस्तक (bf 7 omicron variant) से केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार भी हरकत में आ गई है. यही वजह है कि सरकार ने प्रदेश के सभी संभागों को रैपिड एंटीजन किटों (Jabalpur Rapid Antigen Kit) के अलावा अन्य जरूरी उपकरण भेजने का सिलसिला शुरू कर दिया है. जबलपुर में कोरोना के BF.7 वेरिएंट को लेकर एहतियात बरती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक चीन में लाशों के ढेर लगाने वाला BF.7 सार्स कोविड का ही म्यूटेशन है.
सरकार के निर्देशों का इंतजार:BF.7 वेरिएंट के बढ़ते फैलाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोरोना का प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है. फिलहाल स्थानीय स्वास्थ्य महकमा केंद्र और राज्य सरकार से भेजे जाने वाले निर्देशों का इंतजार कर रहा है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के क्षेत्रीय संचालक डॉ. संजय मिश्रा के मुताबिक कोरोना का मौजूदा वेरिएंट आरटीपीसीआर की जांच में भी आसानी से पकड़ में नहीं आ रहा है.
बीएफ.7 ओमिक्रॉन के स्वरूप बीए.5 का उपस्वरूप: स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय संचालक डॉ. संजय मिश्रा ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के स्तर पर कोरोना को लेकर बैठकें चल रही हैं. जिसमें लिए जाने वाले निर्णय के बाद जारी होने वाले निर्देशों के बाद प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा. बीएफ.7 ओमिक्रॉन के स्वरूप बीए.5 का उपस्वरूप है. इसमें संक्रमण की व्यापक क्षमता होती है. इसकी इनक्यूबेशन अवधि कम होती है. इसमें पुन: संक्रमण पैदा करने या उन लोगों को भी संक्रमित करने की उच्च क्षमता होती है, जिन्हें टीका लगाया जा चुका है. ऐसा माना जाता है कि वेरिएंट बीएफ.7 की प्रजनन संख्या, या आर वैल्यू, 10 से 18.6 तक है– जिसका अर्थ है कि BF.7 से संक्रमित व्यक्ति के 10 और 18.6 अन्य लोगों के बीच वायरस प्रसारित करने की संभावना है.
दुनियाभर में कोरोना के नये वेरियंट की दहशत, पीएम मोदी आज करेंगे समीक्षा बैठक
बीएफ.7 संक्रमण के लक्षण:नए बीएफ.7 सब-वेरिएंट के लक्षण सामान्य फ्लू के समान हैं और इसमें सर्दी, खांसी, बुखार, शरीर में दर्द आदि शामिल हैं. चूंकि यह अत्यधिक संक्रामक है, यह कम अवधि के भीतर लोगों के एक बड़े समूह में फैल जाता है. विशेषज्ञों का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर सावधानी बरतना महत्वपूर्ण है, ऐसा इसलिए क्योंकि कोविड-19 के दौरान बनाए गए कई नियमों को हटा दिया गया है और जिसकी वजह से लोग थोड़े लापरवाह हो गए हैं.