मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर मेडिकल अस्पताल में कोरोना संदिग्ध ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - जबलपुर मेडिकल कॉलेज

जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करा रहे कोरोना संदिग्ध मरीज ने चाकू से गला काटकर आत्महत्या कर ली है. युवक के परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है.

Corona suspect commits suicide at Jabalpur Medical Hospital
जबलपुर मेडिकल अस्पताल में कोरोना संदिग्ध ने की आत्महत्या

By

Published : May 17, 2021, 1:58 AM IST

जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करा रहे कोरोना संदिग्ध मरीज ने चाकू से गला काटकर आत्महत्या कर ली है. यह घटना वार्ड के अंदर ही हुई है. मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि आत्महत्या नहीं बल्कि उसे अस्पताल के कर्मचारियों ने मारा है. परिवार के लोगों ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच की मांग की है.

जबलपुर मेडिकल अस्पताल में कोरोना संदिग्ध ने की आत्महत्या

कोविड संदिग्ध था युवक

जबलपुर की पाटन तहसील के ग्राम मुड़िया नूनसर के रहने वाले एक युवक को उसके परिजनों ने 14 मई को अस्पताल में भर्ती करवाया था. कोरोना के लक्षण होने के बाद युवक का कोरोना टेस्ट किया गया था जिसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है. युवक को कोरोना संदिग्ध मानते हुए अस्पताल में इलाज किया जा रहा था लेकिन रविवार की शाम अचानक युवक ने फल काटने के चाकू से खुद का गला काटकर आत्महत्या कर ली.

बदला: फ्री फायर गेम की तर्ज पर नाबालिग की हत्या

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मौके पर पहुंचे युवक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में उसकी हत्या हुई है. परिजनों का आरोप है कि युवक ने दिन में उन्हें फोन कर कहा था कि यहां व्यवस्थाएं ठीक नहीं है और यहां उसे कसाईघर जैसा महसूस हो रहा है. मृतक के परिजनों ने अस्पताल के एक डॉक्टर और वॉर्ड ब्वॉय पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details