जबलपुर।सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कोरोना के मरीजों ने वीडियो बनाया जिसमें अन्य मरीजों ने कहा अस्पताल बेहतरीन सुविधाएं इसीलिए जबलपुर में नहीं कोरोना से मौत नहीं हुई है.अस्पताल में 1 साल के बच्चे से लेकर 70 साल के बुजुर्ग तक इलाज करवा रहे हैं सभी का अच्छे से ध्यान रखा जा रहा है लोगों को घबराने की जरूरत नहीं हैं. बस सतर्क रहे और सावधानी बरतें.
कोरोना मरीजों ने अस्पताल व्यवस्था को बताया बेहतर, कहा- स्वास्थ्यकर्मी रखते हैं पूरा ख्याल - better Corona treatment
जबलपुर में कोरोना वायरस के मरीज ने वीडियो बनाया जिसमें अन्य मरीजों ने कहा कि अस्पताल में बेहतरीन सुविधाएं हैं इसीलिए जबलपुर में कोरोना से मौत नहीं हुई है.
जबलपुर कोरोना वायरस को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है और लोग इस बात से डरे हुए हैं कि यदि उनको कोरोना वायरस हो जाता है तो क्या होगा. ऐसे लोगों को जबलपुर की इस वायरल वीडियो से लोगों को काफी ढाढस बंधा है.
अस्पताल में भर्ती लोगों का कहना है कि बेशक ये खतरनाक बीमारी है लेकिन यदि शरीर का प्रतिरोध तंत्र ठीक है तो कोरोना वायरस आपका नुकसान नहीं कर सकता. लोगों को बहुत ज्यादा नहीं डरना चाहिए लेकिन एहतियात बहुत जरूर बरतना चाहिए. वायरल वीडियो ये भी स्पष्ट करता है कि जबलपुर के मरीजों को जो सुविधाएं मिल रही हैं संभवत उसी की वजह से यहां पर मरीज जल्दी ठीक हो रहे हैं.