जबलपुर।कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के बढ़ती संख्या के चलते रेड जोन में आए जबलपुर के लिए अच्छी खबर है. जिले में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी रेट 75.39 प्रतिशत हो गई है, जो कि पूरे प्रदेश में सबसे बेहतर है. जबलपुर में अब तक कोरोना वायरस के कुल 256 मामले सामने आए हैं. जिनमें से 10 लोगों की मौत हुई, वहीं 193 मरीज कोरोना से जंग जीतकर पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. फिलहाल 53 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है. मंगलवार को कोरोना से जंग जीते 13 व्यक्तियों को सुखसागर कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-जबलपुर : कोरोना पॉजिटिव 73 वर्षीय बुजुर्ग की हुई मौत
जबलपुर में बेहतर इलाज की सुविधा होने के चलते गंभीर रूप से बीमार मरीजों को भी बचा लिया गया. तीन महीने के बच्चे से लेकर 70 साल के बुजुर्ग तक यहां ठीक हुए हैं. स्वस्थ होने वाले लोगों का कहना है अस्पताल का स्टॉफ बीमार लोगों का अच्छे से ध्यान रखता है, इसलिए जबलपुर में रिकवरी रेट 75 प्रतिशत से भी ऊपर हो गया है. वहीं प्रशासन का दावा है कि वे भारत के चुनिंदा शहरों में शामिल हो गए हैं, जहां पर इस तरीके का इलाज मरीजों को दिया जा रहा है.