मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज से कोरोना संक्रमित मरीज ने कूदकर दी जान, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

जबलपुर शहर में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज से कोरोना संक्रमित मरीज ने कूदकर जान दे दी है. वहीं कलेक्टर ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

college
जबलपुर न्यूज

By

Published : Sep 4, 2020, 7:03 PM IST

जबलपुर।मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर मेंनेताजी सुभाषचन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज से कोरोना पीड़ितों के कूदने का सिलसिला एक सप्ताह से जारी है. मेडिकल प्रबंधन ने दो कोरोना पीड़ित मरीजों को तो जैसे तैसे बचा लिया, लेकिन शुक्रवार को एक बुजुर्ग को नहीं बचाया जा सका. जहां मेडिकल कॉलेज की दूसरी मंजिल से आज 60 साल के बुजुर्ग ने छलांग लगा दी.

जबलपुर कलेक्टर

बता दें कि बुजुर्ग के छत से कूदने के बाद मेडिकल कॉलेज में सनसनी फैल गई. वहीं आनन फानन में घायल बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया. जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक बुजुर्ग ओमती का रहने वाला था और दो दिन पहले ही उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था.

इधर मेडिकल कॉलेज से बुजुर्ग के आत्महत्या करने के मामले में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने एक कमेटी गठित कर दी है, जोकि इस पूरे घटनाक्रम की जांच करेगी. इसके अलावा कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी विभाग को भी निर्देशित किया है कि वह जल्द से जल्द वार्ड की खिड़कियों में जाली लगाकर उसे बंद करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details