मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर: स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में आयोजित शहीद समारोह में लगा कोरोना का ग्रहण - संयोजक समाजसेवी अमित खम्परिया

स्वतंत्रता दिवस के मौके में पिछले 10 साल से समाजसेवी अमित खम्परिया देश के लिए शहीद होने वाले लोगों के परिजनों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करते हैं. लेकिन इस साल कार्यक्रम काफी छोटे स्तर पर आयोजित किया गया.

Martyrs of the country are honored on the occasion of Independence Day
स्वातंत्रता दिवस के मौके पर देश के शहीदों की किया जाता है सम्मानित

By

Published : Aug 16, 2020, 4:37 PM IST

जबलपुर।शहर में पिछले 10 सालों से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर समाजसेवी अमित खम्परिया कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. उनका यह कार्यक्रम इस साल भी आयोजित किया गया, हालांकि कोरोना को देखते हुए इस साल कार्यक्रम काफी सादगी के साथ मनाया गया. जहां कुछ ही लोगों को बुलाया गया.

कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी अमित खम्परिया ने बताया कि बीते 10 सालों से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के लिए शहीद होने वाले परिजनों का सम्मान किया जाता रहा है. लेकिन इस बार कोरोना के चलते सीमित लोगों को कार्यक्रम में बुलाया गया, इस कार्यक्रम में सिर्फ शहीदों के परिजनों को ही बुलाकर उनका सम्मान किया गया. इसके अलावा, सोशल मीडिया का भी प्रयोग इस कार्यक्रम के लिए किया गया जहां ओजस्वी कवि अमित शर्मा की कविता को फेसबुक के माध्यम से लाइव किया गया.

शहीद लेफ्टिनेंट सुनील शुक्ला के परिजनों को भी किया गया सम्मानित

समाजसेवी अमित खम्परिया ने बताया कि देश के लिए शहीद होने वाले कई सेनानियों के परिजनों को सालों से स्वतंत्रता दिवस के दिन सम्मानित किया जाता रहा है. वहीं भारत चीन की भिंड़त में शहीद हुए हुए सुनील शुक्ला के परिजनों को भी विशेष रूप से इस कार्यक्रम में बुलाया गया जहां उन्हें सम्मानित किया गया.

बता दें यह कार्यक्रम हर साल काफी बड़े पैमाने में होता रहा है. लेकिन इस साल कोरोना को देखते हुए काफी छोटे स्तर पर इसे आयोजित किया गया. जहां कुछ ही लोगों की शामिल होने के लिए बुलाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details