मध्य प्रदेश

madhya pradesh

जबलपुर में चलती कार के बोनट पर पुलिसकर्मी को घसीटा, वीडियो वायरल

By

Published : Oct 27, 2020, 10:19 AM IST

Updated : Oct 27, 2020, 3:41 PM IST

जबलपुर में एक पुलिसकर्मी को कार की बोनट पर घसीटे जाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि, जब पुलिसकर्मी चालक को रुकने का इशारा करता है, तो वह कार सीधे आगे बढ़ाते हुए निकलने लगता है, इसी दौरान सब इंस्पेक्टर कार की बोनट पर चढ़ जाता है, जो काफी दूर तक घसिटता चला जाता है.

jabalpur
जबलपुर में चलती कार ने पुलिसवाले को बोनट पर घसीटा

जबलपुर। जबलपुर में एक पुलिसकर्मी को चलती कार की बोनट पर घसीटने का मामला सामने आया है. कार चालक पुलिसवाले को बोनट पर घसीटता हुआ ले गया. पुलिसकर्मी यातायात नियम का उल्लंघन करने के चलते कार चालक को रोकने की कोशिश कर रहा था. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि, जब पुलिसकर्मी, चालक को रुकने का इशारा करता है, तो वह कार सीधे आगे बढ़ाते हुए निकलने लगता है, इसी दौरान सब इंस्पेक्टर कार की बोनट पर चढ़ जाता है, जो काफी दूर तक घसिटता चला जाता है.

जबलपुर में एक पुलिसकर्मी को चलती कार की बोनट पर घसीटने का मामला

जानकारी के मुताबिक घटना 26 अक्टूबर की है. जब सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र यादव को कार चालक ने बोनट पर घसीट दिया. पुलिसकर्मी ने खुद को बचाने के लिए बोनट को पकड़ लिया, लेकिन जब चालक ने कार की गति बढ़ा दी, तो वो जमीन पर गिर गया, जिसके कारण उसे हाथ पर चोटें आईं. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि, भीड़-भाड़ वाले इलाके से कार निकालने की कोशिश की जा रही है, तभी एक पुलिसकर्मी कार को रुकने का इशारा करता है, लेकिन चालक कार को आगे बढ़ा देता है और पुलसकर्मी कार के बोनट पर आ जाता है. फिलहाल, पुलिस ने मामले पर केस दर्ज कर लिया है.

दिल्ली में भी हुआ था ऐसे ही पुलिस पर हमला

दिल्ली कैंट इलाके में तेज रफ्तार कार के बोनट पर लटके सिपाही का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. तब कार वाहन चालक सिपाही को बोनट पर लटकाकर लगभग 100 मीटर तक गाड़ी चलाता है और फिर उसे गिराकर फरार हो जाता है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से इस गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया था.

देखिए हैरान करने वाला सीसीटीवी फुटेज, जान बचाने के लिए बोनट पर कूदा पुलिस कर्मी

दिल्ली के धौलाकुआं के पास स्टेशन रोड पर एक गाड़ी ड्यूटी पर खड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मी को 100 मीटर तक घसीटती रही. ये पूरी घटना भी वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी. गाड़ी धौला कुआं की तरफ से दिल्ली कैंट की तरफ बेहद तेज गति से जा रही थी. ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल ने फैंसी नंबर प्लेट वाली जिग जैग दौड़ती इस कार को रुकने का इशारा किया, तो ड्राइवर ने पहले गाड़ी की रफ्तार कम की और फिर अचानक से बढ़ा दी. जिसके कारण कॉन्स्टेबल गाड़ी के बोनट पर गिर गए और जान बचाने के लिए लटक गए.

Last Updated : Oct 27, 2020, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details