मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सहकारी समितियों ने घटिया गेहूं पर लुटा दिये 20 करोड़, नागरिक आपूर्ति निगम ने किया रिजेक्ट

जबलपुर में समर्थन मूल्य पर खरीदी के दौरान 20 करोड़ रुपए कीमत का 11 हजार मीट्रिक टन गेहूं नागरिक आपूर्ति निगम ने रिजेक्ट कर दिया है. खराब क्वालिटी का गेहूं होने के चलते रिजेक्ट किया गया है

गेहूं

By

Published : Jun 29, 2019, 8:06 PM IST

जबलपुर। समर्थन मूल्य पर खरीदा गया 20 करोड़ रुपए कीमत का 11 हजार मीट्रिक टन गेहूं नागरिक आपूर्ति निगम ने रिजेक्ट कर दिया है. 25 मई से पहले खरीदी के दौरान लापरवाही बरतते हुए खराब क्वालिटी का गेहूं खरीद लिया गया था.25 मई को गेहूं खरीदी बंद होने के बाद जब 1200 से ज्यादा किसानों के भुगतान रुकने की शिकायत मिली. तब जाकर पता चला कि जिले में नॉन एफ एक्यू यानि घटिया क्वालिटी का 11 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीदकर सरकारी गोदामों में पहुंचा दिया गया था.

सहकारी समितियों ने खरीदा 11 हजार मीट्रिक टन घटिया गेहूं

अब घटिया क्वालिटी का गेहूं खरीदने को लेकर विभागीय अधिकारी एक दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं.

इस मामले में जिला प्रशासन ने आदेश दिया है कि घटिया क्वालिटी का गेहूं गोदामों से निकालकर साफ करवाया जाए, ताकि फिर साफ गेहूं गोदामों में जमा करवाकर किसानों का भुगतान किया जा सके. हालांकि आदेश के बाद 11 हजार मीट्रिक टन गेहूं की सफाई को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई थी, लेकिन प्रशासन ने साफ किया कि जिन सहकारी समितियों ने गेहूं खरीदी में लापरवाही बरती थी, अब वही गेहूं को साफ करवाकर गोदामों में जमा करवाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details