जबलपुर। हाल ही में कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा जबलपुर जिला प्रशासन जो दे रहा था उससे पूर्व मंत्री अजय विश्नोई खासा नाराज थे. तीन दिन पहले जब मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग हुई थी, तब भी अजय विश्नोई ने मौत के आंकड़ों पर जिला प्रशासन की शिकायत की थी. माना जा रहा है कि उसी को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आनन-फानन में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया को जबलपुर भेजा है.
पूरे भारत की स्थिति है विकराल
जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि आज जो कोरोना की स्थिति बन रही है, उससे सिर्फ जबलपुर मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरा भारत जूझ रहा है. यही कारण है कि अब जिला प्रशासन जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर क्या हल निकाला जाए. उस पर विचार करेगा. सहकारिता मंत्री ने कहा कि जबलपुर सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों की स्थिति भयावह हो रही है. स्थिति से निपटने के लिए राजनीतिक दल ही नहीं बल्कि प्रशासन और मीडिया को भी आगे आना होगा.