मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बोझा ढोने वाले कुलियों का हुआ सम्मान, अभिभूत हुए कुली - Jabalpur news

जबलपुर शहर में भाजपा नेता कमलेश अग्रवाल ने 50 कुलियों का शाल और श्रीफल से सम्मान किया.

Respect for burdened porters
कुलियों का हुआ सम्मान

By

Published : Feb 15, 2021, 1:11 PM IST

जबलपुर। सारी दुनिया का बोझ उठाने वाले कुली जो कि कई सालों से रेलवे में यात्रियों का बोझा उठाने का काम कर रहे हैं. आज तक कभी भी इन पर ना ही रेलवे ने ध्यान दिया और ना ही सरकार ने. ऐसे में आज यह कुली अपने आप को अकेला महसूस कर रहे हैं, कुलियों के कठिन दौर के दौरान जबलपुर में एक ऐसा व्यक्ति है जो कि इस मुसीबत के समय कुलियों का साथ देने में जुटा हुआ है.

कुलियों का हुआ सम्मान

कुलियों को शाल श्रीफल से किया गया सम्मानित

भाजपा नेता कमलेश अग्रवाल ने समाज की अंतिम पंक्ति से जुड़े रेलवे के कुलियों को एक मंच पर आमंत्रित किया. इस दौरान उन्हें शाल श्रीफलसे भी नवाजा गया. समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्तियों में सबसे पीछे रहने वाले कुली आज भी उपेक्षा का दंश झेल रहे हैं. भाजपा नेता से सम्मान पाकर कुली खासा अभिभूत नजर आए, उन्होंने इस अनूठे कार्य के लिए कमलेश अग्रवाल का दिल से आभार व्यक्त किया और उन्हें ढेर सारी दुआएं भी दी.

कुलियों ने भाजपा नेता के इस प्रयास की दिल खोलकर सराहना की. उन्होंने कोरोना काल को याद करते हुए कहा कि पूरे देश में जब लॉकडाउन के हालात बने थे और हर कोई जब घर से निकलने में डर रहा था, उस समय कमलेश अग्रवाल ने नंगे पैर चलने वालों के पैरों में चप्पल पहनाई और भूखों को खाना भी खिलाया था.

कुलियों की सेवा करना से मिल रहा है मन को सुकून

साथ ही कुलियों का सम्मान करते हुए भाजपा नेता कमलेश अग्रवाल ने कुलियों को रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग आने वाली वस्तुएं भी वितरित की. उन्होंने बताया कि मुसाफिरों का बोझा ढोने वाले कुली इन दिनों आर्थिक बदहाली के शिकार हैं. कोरोना संक्रमण में ट्रेनों का पूरी तरह संचालन नहीं हो पा रहा है, तो वहीं यात्रियों की आवाजाही से भी उनकी आय पर बुरा असर पड़ा है. साथ ही उन्होंने कहा कि कुलियों का सम्मान करके मन को सुकून मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details