मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध खनन को लेकर दो पक्षों में विवाद, मारपीट के बाद हुई फायरिंग - firing with violence

जबलपुर जिले के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के कूड़ा ग्राम में अवैध खनन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें मारपीट के साथ फायरिंग भी की गई है. वहीं सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पूर्व विधायक के बेटे और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Police Station Belkheda
पुलिस थाना बेलखेड़ा

By

Published : Jul 13, 2020, 7:20 AM IST

Updated : Jul 13, 2020, 8:57 AM IST

जबलपुर।जिले के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के कूड़ा गांव में देर रात अवैध रेत खनन को लेकर विवाद हो गया. ये विवाद कूड़ा ग्राम के निवासी और बरगी से बीजेपी के पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह के बेटे गोलू सिंह के बीच हुआ है. गोलू सिंह द्वारा एक सप्ताह पहले अवैध रुप से रेत का उत्खनन चालू किया गया था, जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त था, वहीं जब ग्रामीणों ने रेत निकालना चाहा तो गोलू सिंह दबंगई करने लगा, इसी के चलते विवाद हो गया.

विवाद में मारपीट के साथ हुई फायरिंग

पुलिस के अनुसार राजनीतिक संरक्षण मिलने के कारण गोलू सिंह रविवार की रात 4 से 5 गाड़ियों में कुछ लड़कों को लेकर वहां पहुंचा और ग्रामीणों को धमकाने लगा. जिससे गांव के लोग नाराज हो गए और दोनों पक्ष में विवाद शुरु हो गया. विवाद के दौरान दोनों गुटों के लोगों में मारपीट हुई, साथ ही फायरिंग भी की गई है. विवाद के दौरान कूड़ा निवासी आशीष ठाकुर को हाथ में चोट आई है. वहीं छह से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. गुस्साए ग्रामीणों ने गोलू सिंह और उसके साथियों को खदेड़ दिया और उसकी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी.

दो पक्षों में विवाद

राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई

बरगी विधानसभा क्षेत्र में रेत खनन को लेकर एक महीने से राजनीतिक वर्चस्व स्थापित करने की जोर आजमाइश चल रही है. इसी के तहत 9 जून को शहपुरा सहित बरगी क्षेत्र में नरसिंहपुर जिले के बीजेपी विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मोनू पटेल ने समर्थकों के साथ वाहन रैली निकाली थी. जिसके अगले ही दिन पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह के बेटे नीरज सिंह ने वाहने रैली निकाली थी, इसके बावजूद प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई.

ग्रामीणों ने की शिकायत

कूड़ा गांव के लोग भी रेत खनन और परिवहन करते हैं. गांव के स्कूल के पास लगभग चार सौ डंपर रेत डम्प है. इसके अलावा बारिश में भी रेत निकासी के लिए पोकलेन मशीन लगाई गई थी. कूड़ाकला गांव के लोग इसका विरोध कर रहे थे क्योंकि वे भी रेत परिवहन में अपना वाहन लगाना चाहते थे. इसी को लेकर गोलू सिंह और ग्रामीणों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था. इसकी सूचना गांव वालों ने स्थानीय थाना प्रभारी, एसडीओपी से लेकर एएसपी और एसपी को दी थी.

70 राउंड से अधिक फायरिंग

ग्रामीणों का कहना है कि गोलू और समर्थकों ने 70 राउंड से अधिक फायर किए. गांव में जगह-जगह कारतूस और खोखे बिखरे थे. इस दौरान आरोपियों ने ग्रामीणों के ट्रैक्टर सहित कई वाहनों में तोडफोड़ की. पथराव में गोलू सिंह और उसके समर्थकों में भी कुछ के घायल होने की बात कही जा रही है. हालांकि कोई घायल देर रात तक सामने नहीं आया था.

पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे

फायरिंग, बलवा की खबर सुन एएसपी ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल, एसडीओपी पाटन देवी सिंह, शहपुरा, बेलखेड़ा, कटंगी, भेड़ाघाट, तिलवारा, पाटन की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा खुद टीआई ओमती, सिविल लाइंस, बेलबाग और लाइन का बल लेकर वाहन के साथ रात 11.00 बजे गांव में पहुंचे. कूड़ाकला गांव से लेकर बेलखेड़ा में पुलिस बल तैनात किया गया है. रेत खनन को लेकर कई दिनों से विवाद की सुगबुगाहट थी. शहपुरा, बेलखेड़ा के थाना प्रभारियों के हटाए जाने के बाद से ही रेत माफिया हावी हो गए थे.

पूर्व विधायक के बेटे और साथियों के खिलाफ मामला दर्ज

बहरहाल कूड़ा गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और मौके पर एसपी और कलेक्टर भी पहुंचे. जिन्होंने मामले की जानकारी ली और ग्रामीणों को समझाइश देकर शांत करवाया. पुलिस ने बीजेपी के पूर्व विधायक के बेटे और साथियों के खिलाफ धारा 307 और बलवा का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए कई क्राइम ब्रांच सहित कई टीम तैयार कर गिरफ्तारी के लिए लगा दी गई है.

Last Updated : Jul 13, 2020, 8:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details