मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपभोक्ता फोरम में रिक्त पदों पर नियुक्तियां क्यों नहीं ? - उपभोक्ता फोरम में नियुक्तियों पर अवमानना याचिका

अंडरटेकिंग देने के बावजूद भी सरकार ने नहीं की उपभोक्ता फोरम में नियुक्तियां. हाईकोर्ट में दायर हुई अवमानना याचिका.

contempt petition against govt
उपभोक्ता फोरम में नियुक्तियां क्यों नहीं ?

By

Published : Jan 22, 2021, 6:09 PM IST

जबलपुर। हाईकोर्ट में अंडरटेकिंग दिये जाने के बाद भी उपभोक्ता फोरम के रिक्त पदों पर नियुक्तियों नहीं हो पाई हैं. इसके खिलाफ हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की गयी है. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव की युगलपीठ ने संबंधित पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. याचिका पर अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी. नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के डाॅ पी जी नाजपांडे की तरफ से याचिका दायर की गई है. याचिका में कहा गया है कि प्रदेश के उपभोक्ता फोरम में चेयरमैन और अन्य सदस्यों के पद रिक्त होने के बारे में हाईकोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस ने 31 अक्टूबर 2018 तक उपभोक्ता फोरम के रिक्त पदों पर नियुक्ति के आदेश दिए थे. हाईकोर्ट में अंडरटेकिंग देने के बावजूद सरकार ने उपभोक्ता फोरम में रिक्त पदों पर नियुक्तियां नहीं की है. इसी के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की गयी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details