मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिताऊ दावेदारों पर ही दांव लगाएगी कांग्रेस : हिना कावरे

नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे जबलपुर पहुंची. जहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लेने के साथ उम्मीदवारों से वन टू वन चर्चा की.

Hina Kavre
हिना कावरे

By

Published : Jan 8, 2021, 3:09 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 3:18 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश उपचुनाव हारने के बाद कांग्रेस अब नगरीय निकाय चुनाव जीतने के लिए पूरा दरोमदार लगा रही है, जिसको लेकर कांग्रेस ने जोरों-शोरों से तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं आज निकाय चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने और उम्मीदवारों से वन टू वन चर्च करने प्रदेश की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे जबलपुर पहुंची. जहां उन्होंने जिताऊ उम्मीदवार पर दाव लगाने की बात कही.

उपचुनाव का निकाय चुनाव पर नहीं पड़ेगा असर

हिना कावरे शहर के वरिष्ठ पदाधिकारियों और विधायकों से मिलीं और पार्टी की अंदरूनी समस्याओं को भी समझा. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष कावरे ने कहा कि वे नगरीय निकाय चुनाव में शत प्रतिशत जीत दर्ज करने का ही लक्ष्य लेकर चल रही हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि भले ही कुछ दिनों पहले उपचुनाव में पार्टी को हार मिली हो लेकिन निकाय चुनाव में इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला है.

हिना कावरे

जिताऊ उम्मीदवारों पर दांव लगाएगी कांग्रेस

पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि बात अगर जबलपुर की करें तो यहां पार्टी खासी मजबूत है. इस दावे के पीछे उन्होंने दलील दी कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही पूरे महाकौशल की चिंता की है. जब प्रदेश में कमलनाथ सरकार थी तो महाकौशल को सबसे मजबूत रखा गया. ना केवल खुद तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ इस अंचल में आए बल्कि उनके मंत्रिमंडल में भी महाकौशल को खास जगह दी गई थी. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में दावेदारों और उम्मीदवारों के चयन के लिए स्पष्ट किया है कि पार्टी सिर्फ और सिर्फ जिताऊ दावेदारों पर ही दाव लगाएगी. बेशक प्राथमिकता में युवा चेहरे होंगे लेकिन जीत के आगे सब बेकार ही है. पार्टी का स्पष्ट मूल मंत्र है कि जो जीत दिलाएगा उसे पार्टी मौका देगी.

Last Updated : Jan 8, 2021, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details