जबलपुर। देश भर में कृषि बिल का विरोध जारी है. राजधानी दिल्ली में हजारों किसान बीते कई दिनों से जमावड़ा लगा कर बैठे हैं. इस बीच केंद्र सरकार ने किसानों को मनाने के लिए भरसक प्रयास किया, लेकिन वो पूरी तरह से असफल रहा. ऐसे में देश भर के किसानों ने मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया है. किसानों के भारत बंद को कांग्रेस ने भी समर्थन देने का एलान किया है. पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया का कहना है कि, किसानों के लिए बनाया गया बिल किसान विरोधी है. कांग्रेस पूरी तरह से किसानों के साथ है.
किसानों के समर्थन में उतरेगी कांग्रेस पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया करेंगे अगुवाई
पूर्व मंत्री घनघोरिया की अगुवाई में जबलपुर में कृषि कानून को लेकर कांग्रेस अपना पूरा समर्थन देगी. पूर्व मंत्री घनघोरिया का कहना है कि, जब इस बिल को पास किया जा रहा था, उस दौरान कांग्रेस ने इसका भरसक विरोध किया था, लेकिन केंद्र सरकार ने इस विरोध को हल्के में लिया और बिल पास कर दिया. अब जबकि पूरे देश का किसान इस बिल के विरोध में है, तो निश्चित रूप से कांग्रेस भी किसानों के साथ है.
भारत बंद को समर्थन
देशभर के करीब 41 केंद्रीय सुरक्षा संस्थान के कर्मचारी भी केंद्र सरकार के कृषि बिल विरोध में हैं. लिहाजा हजारों कर्मचारियों ने भारत बंद में किसानों का समर्थन किया है. जबलपुर की चार केंद्रीय सुरक्षा संस्थानों में भी मंगलवार को जब किसान भारत बंद करेंगे, तो इसके समर्थन में कर्मचारी भी उतरेंगे. मंगलवार दोपहर जबलपुर की चारों सुरक्षा संस्थान के कर्मचारी भोजन काल के समय धरना देकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे.