जबलपुर।जिस तहर बच्चों को सुनहरे भविष्य के लिए स्कूल जाना जरूरी है ठीक उसी तरह उनके भविष्य को संवारने के लिए शिक्षकों का भी स्कूल जाना बेहद जरुरी होता है. लेकिन सरकारी स्कूलों में शिक्षक नजर कहां आते हैं. ये हम नहीं बल्कि अधिकारिक रिपोर्ट कहती है. कोरोनाकाल में लंबे अरसे से शैक्षणिक संस्थान बंद थे. जिसके चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई का काफी नुकसान हो रहा था.
इसे लेकर राज्य सरकार ने 21 सितंबर से स्कूलों को खोलने के निर्देश जारी किए थे. जिसके बाद प्रदेश भर में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल शुरू किए गए हैं. चूंकि अभी कोरोना वायरस का खतरा टला नहीं है, इसलिए इस बात को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में गाइडलाइन का पालन करते हुए व्यवस्थाएं की गई हैं. इस दौरान विद्यार्थियों को तो रोज स्कूल नहीं आना है लेकिन शिक्षकों हर दिन स्कूल पहुंचना अनिवार्य किया गया है.
हाल ही में लोक शिक्षण संचनालय की रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई है कि कोरोना काल में सरकारी स्कूलों में आदेश के बावजूद शिक्षक गैर मौजूद रहते हैं. शिक्षकों की यह गैरमौजूदगी अब उनके लिए भारी साबित हो रही है. क्योंकि लोक शिक्षण संचालनालय ने अपनी रिपोर्ट में पाया है कि जबलपुर जिले में करीब 40 शिक्षक अपनी ड्यूटी से नदारद हैं, वहीं पूरे मध्यप्रदेश में 16 हजार मासाब इन दोनों गायब मिले हैं.
संचालनालय ने जारी किया पत्र
लोक शिक्षा संचालनालय ने संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर एक निर्देश जारी किया है. इस निर्देश में पूछा गया है कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में शिक्षा विभाग के दस्तावेजों में जो शिक्षक दर्ज हैं, वे हैं कहां. इस बारे में सही जानकारी अब जिला शिक्षा अधिकारी एकत्रित करने में जुट गए हैं. अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो 2018-19 में करीब 3 लाख 20,440 शिक्षक थे. वहीं जब 2019-20 में जिले से आई रिपोर्ट में शिक्षकों की संख्या 3 लाख 4225 रह गई है. ऐसे में कहा जा सकता है कि सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक अपने काम से गैरमौजूद रहकर अपने आप को स्कूल शिक्षा से दूर कर रहे हैं.
दोबारा शिक्षकों की गिनती कर ली जानकारी
लोक शिक्षा संचालनालय ने इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि वह दोबारा से शिक्षकों की गिनती कर मिलान करें. शिक्षकों की कमी से प्रदेश की रैंकिंग खराब होगी और छात्र-शिक्षक अनुपात बढ़ जाएगा. इसके अलावा केंद्र से मिलने वाले अनुदान में भी कमी आएगी. रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा सिंगरौली में शिक्षक लापता होने की जानकारी सामने आई है.