जबलपुर। जम्मू कश्मीर से धारा- 370 हटाए जाने के फैसले का मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवा दल ने स्वागत किया है. सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र यादव का कहना है कि धारा- 370 हटाने के फैसले का मध्यप्रदेश सेवा दल स्वागत करता है.
कांग्रेस सेवा दल ने जम्मू कश्मीर से धारा- 370 हटाए जाने का किया स्वागत - congress seva dal welcomes
जम्मू-कश्मीर से धारा- 370 हटाए जाने के फैसले का कांग्रेस सेवा दल ने स्वागत किया है. साथ ही कहा है कि अब मोदी सरकार को पीओके पर भी काम करना चाहिए.
![कांग्रेस सेवा दल ने जम्मू कश्मीर से धारा- 370 हटाए जाने का किया स्वागत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4070223-thumbnail-3x2-img.jpg)
सत्येंद्र यादव ने कहा कि पूरे देश की मांग थी कि जम्मू कश्मीर से धारा- 370 हटाए जाए और मोदी सरकार ने ये काम कर दिखाया है. इसलिए पूरा सेवादल मोदी सरकार को धन्यवाद भी देता है, लेकिन इसके साथ ही सत्येंद्र यादव ने ये भी कहा कि मोदी सरकार को अब पीओके पर भी काम करना चाहिए, क्योंकि वो भी भारत का एक अभिन्न हिस्सा है.
मध्य प्रदेश सेवा दल आगामी 9 अगस्त को जबलपुर में तिरंगा मार्च निकालने जा रहा है. जिसमें प्रदेश भर के सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस और सेवा दल के कार्यकर्ता शामिल होंगे. जबलपुर में निकाली जाने वाली तिरंगा मार्च पर सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश में जिस तरह से संप्रदायिकता और अराजकता फैली है उसे लेकर तिरंगा मार्च निकाला जा रहा है.