जबलपुर। जिले में 17 दिनों के अंदर ही पेट्रोल डीजल के दामों में 10 रूपए तक की बढ़ोतरी हुई है. पहले कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन और उसके बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी से आम जन परेशान हो गए हैं. जिसे देखते हुए कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
जबलपुर : पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर कांग्रेस का हल्लाबोल, सिविक सेंटर पर धरना प्रदर्शन - जबलपुर कांग्रेस प्रदर्शन पेट्रोल डीजल
राजधानी से संस्कारधानी तक पेट्रोल डीजल के मूल्यों की वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन शुरू किया है. जबलपुर में भी पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया के नेतृत्व में आज कांग्रेसियों ने सिविक सेंटर पर धरना प्रदर्शन किया.
राजधानी से संस्कारधानी तक पेट्रोल डीजल के मूल्यों की वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन शुरू किया है. जबलपुर में भी पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया के नेतृत्व में आज कांग्रेसियों ने सिविक सेंटर पर धरना प्रदर्शन किया. पूर्व मंत्री ने बताया कि बीते 17 दिनों से लगातार पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ रहे हैं, जिसका कांग्रेस विरोध कर रही है. इसी कड़ी में नगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.
पूर्व मंत्री ने कहा कि इस वैश्विक महामारी के बीच जनता आर्थिक रूप से परेशान हो चुकी है, ऐसे में सरकार को राहत पहुंचाना चाहिए, लेकिन सरकार जनता की मदद ना करके पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर जनता की कमर तोड़ रही है. अब आने वाले समय में कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए एक नई रणनीति बनाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जनता को लूटने का काम कर रही है.