मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा की अपीलः फिलहाल शासन न बढ़ाए बिजली टैरिफ, कहा- जनता की ओर से करूंगा सरकार से बात

राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने कहा है कि फिलहाल मध्य प्रदेश में बिजली के टैरिफ नहीं बढ़ने चाहिए. जनता कोरोना की मार से उबर नहीं पाई है, ऐसे में बिजली महंगी करने का ये सही वक्त नहीं है.

Congress MP Vivek Tankha
कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा

By

Published : Feb 26, 2022, 9:47 PM IST

जबलपुर। मध्य प्रदेश सरकार एक बार फिर बिजली के टैरिफ बढ़ाने की तैयारी कर रही है. जिस पर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने आपत्ति जाहिर की है. उन्होंने कहा कि 2 साल कोरोना महामारी के बीच बीते हैं और इन 2 सालों में लोग रोजगार से महरुम भी हुए हैं. लिहाजा अभी यह समय सही नहीं है कि बिजली के टैरिफ बढ़ाए जाएं. कांग्रेस सांसद ने राज्य की शिवराज सरकार से मांग की है कि अभी सरकार बिजली दर को बढ़ाने का फैसला टाल दे.

कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा
आर्थिक तंगी झेल रहे लोग
राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने कहा कि सरकार के पास प्रावधान है कि वह अभी टैरिफ ना बढ़ाएं, क्योंकि कोरोना काल में लोग बहुत ज्यादा परेशान रहे हैं. लोगों ने आर्थिक तंगी झेली है और झेल रहे हैं. आज लोगों के पास अपने बच्चों की स्कूल फीस देने के लिए पैसा नहीं है, इलाज के लिए रुपए नहीं है. ऐसे मेंं बिजली के टैरिफ बढ़ाए गए तो करीब 80% लोग परेशान हो जाएंगे क्योंकि इन लोगों के पास आज पैसा नहीं है.

कमलनाथ का शिवराज सरकार पर तंज, बोले- फसल बीमा राशि के नाम पर ठगे जा रहे हैं किसान

नहीं बढ़ने चाहिए दाम
विवेक तन्खा ने राज्य सरकार से मांग की है कि वह अपने पावर और पॉलिसी का उपयोग कर आयोग को यह बताएं कि अभी आम जनता पर कुछ दिनों के लिए टैरिफ का भार ना डालें. बिजली दर बढ़ाए जाने को लेकर राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने कहा है कि मैं वित्त आयोग को प्रदेश की जनता की ओर से पत्र भेजकर अनुरोध करूंगा कि इस वक्त आम जनता पर बिजली दर में बढ़ोतरी कर भार को ना बढ़ाएं.

(Congress MP Vivek Tankha) (electricity tariff in MP)

ABOUT THE AUTHOR

...view details