मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम से मिले कांग्रेस विधायक संजय यादव

बरगी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक संजय यादव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से उनको अवगत कराया.

Congress MLA Sanjay Yadav met CM
सीएम से मिले कांग्रेस विधायक संजय यादव

By

Published : Dec 29, 2020, 3:31 AM IST

जबलपुर।बरगी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक संजय यादव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास उनसे मुलाकात की. इस दौरार उन्होंने अपने क्षेत्र में हो रही समस्याओं और विकास कार्यों को लेकर सीएम से चर्चा की. विधायक ने पत्र सौंप कर मुख्यमंत्री से अपने क्षेत्र के विकास के लिए कुछ मांगे भी की.

  • जनपद कार्यालय खंड वा मुख्यालय घाना बरगी में करने की मांग
  • बरगी को पूर्णकालिक तहसील घोषित करने की मांग
  • बजट में स्वीकृत चरगवां व शहपुरा के महाविद्यालयों की स्वीकृति
  • सेंड मद से शाला भवन हेतु बरगी में 1 करोड़ 80 लाख एवं सगड़ा झपनी में 1 करोड़ 80 लाख की स्वीकृति
  • डीएमएफ फंड से जर्जर स्कूलों भवनों की मरम्मत कराने के लिए
  • बड़ादेव पुरानापानी की के लिए पैसे पुनः जारी करने की मांग
  • बरगी व चरगंवा उप तहसील में एसडीएम अनुविभागीय अधिकारी को शुक्रवार के दिन बरगी, गुरुवार को चरगवा में नहीं बैठ रहे हैं, इसकी शिकायत दी
  • शहपुरा बेलखेड़ा सहजपुर के 137 गांवों में नर्मदा जल पहुंचाने हेतु शाहपुरा जल प्रदाय योजना की निविदा जारी करवाने की मांग
  • चरगवा में 30 बिस्तरीय अस्पताल की स्वीकृति की मांग

मुख्यमंत्री ने दिया अस्वासन

कांग्रेस विधायक संजय यादव ने क्षेत्र में की सभी समस्याओं से सीएम अवगत कराया. वही मुख्यमंत्री ने समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए शीघ्र हल करने का आश्वासन देते हुए तत्काल कार्रवाई हेतु पत्रों को संबंधित अधिकारी को भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details