मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक की भविष्यवाणी, प्रदेश में जल्द आएगी कमलनाथ सरकार - प्रदेश में जल्द बनेगी कमलनाथ सरकार

कांग्रेस विधायक संजय यादव ने भविष्यवाणी की है. संजय यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में जल्द ही कमलनाथ की सरकार बनेगी.

Sanjay Yadav and Kamal Nath
संजय यादव और कमलनाथ

By

Published : Feb 19, 2021, 7:13 AM IST

Updated : Feb 19, 2021, 8:03 AM IST

जबलपुर। बरगी विधानसभा स्थित बड़ादेव पुरानापानी ठाना गावं में मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के विकास कार्यों का उद्घाटन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बरगी विधायक संजय यादव ने एक भविष्यवाणी कर डाली.

कांग्रेस विधायक की भविष्यवाणी

विपक्ष में रहते हुए आरोप-प्रत्यारोप लगाना तो आम बात है, लेकिन जबलपुर से कांग्रेस विधायक संजय यादव इन दिनों ऐसी भविष्यवाणी कर रहे हैं जो शायद भाजपा के माथे पर चिंता की शिकन ला दे. आदिवासियों के बीच पहुंचे बरगी क्षेत्र से विधायक संजय यादव ने कहा कि आने वाले समय में जल्द मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में फिर से सरकार आएगी. जिसमें वे मंत्री बनेंगे और फिर वे आदिवासियों के लिए कई सारे काम भी करेंगे. 15 महीनों के अंतराल के बाद जैसे मुंह से निवाला छीना हो कुछ इस तरीके से ही सूबे की सत्ता गंवाने वाली कांग्रेस इन दिनों भविष्यवाणी करने में जुटी हुई है.

कार्यक्रम में मौजूद संजय यादव

...जब ट्रैक्टर से अस्पताल पहुंचे शिवराज

बहरहाल कांग्रेस विधायक का यह दावा किस आधार पर है, यह तो नहीं कहा जा सकता. लेकिन विधायक साहब का कॉन्फिडेंस देखते ही बनता है. बता दें कि बरगी क्षेत्र से विधायक संजय यादव अपनी विधानसभा स्थित आने वाले बड़ादेव पुराना पानी गांव पहुंचे थे. यह एक सिद्ध स्थान कहा जाता है, जिसे आदिवासी अपना इष्ट देव मतलब बड़ादेव मानते हैं.

विधायक संजय यादव

कहां जाता है कि रानी दुर्गावती भी इसी स्थान पर पूजन अर्चना करने आती थी. यह वही स्थान है, जहां हर साल बसंत पंचमी के दिन हजारों की संख्या में आदिवासी जुटते हैं. विधायक संजय यादव यहां रानी दुर्गावती, बिरसा मुंडा और शंकर शाह रघुनाथ शाह की मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे थे. इस बीच आदिवासियों को संबोधित करते हैं उन्होंने यह भविष्यवाणी कर दी. उन्होंने प्रदेश सरकार पर आदिवासी विरोधी होने के आरोप लगाए और कहा कि कमलनाथ सरकार होते हुए उन्होंने इस क्षेत्र में आदिवासियों के लिए दो करोड़ की लागत से कई योजनाएं स्वीकृत कराई थी, लेकिन भाजपा ने सत्ता में आते ही उन योजनाओं में कटौती कर दी.

Last Updated : Feb 19, 2021, 8:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details