जबलपुर। एक महिला हेड कांस्टेबल से नोंकझोंक का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस विधायक तरुण भनोत ने अपना पक्ष रखा है. पूर्व मंत्री तरुण भनोत का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली थी कि कुछ पुलिसकर्मी लोगों को लॉकडाउन में बाहर निकलने देने के बदले अवैध वसूली कर रहे थे. इसी शिकायत पर वो बिलहरी पहुंचे थे, जहां एक महिला हेड कांस्टेबल और पुलिस स्टाफ के साथ हाथ में डंडा लिए एक राजनैतिक दल का कार्यकर्ता खड़ा था.
महिला हेड कांस्टेबल पर वसूली करने का आरोप
कांग्रेस नेता तरुण भनोत के मुताबिक राजनैतिक दल के कार्यकर्ता यहां पुलिस के साथ लोगों से अवैध वसूली कर रहे थे, जिसका उन्होने विरोध जताया था और स्थानीय टीआई को कार्रवाई के लिए फोन किया था. कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होने किसी को अपशब्द नहीं कहा. तरुण भनोत ने कहा कि 'मैं वायरल वीडियो से नहीं डरता और अगर पुलिस गलत करेगी तो मैं ऐसा 1 नहीं 100 बार करूंगा'. वहीं जबलपुर के एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने मामले में विधायक या महिला पुलिसकर्मी की ओर से कोई भी शिकायत ना मिलने की बात की है.