मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Objectionable Board in Jabalpur: कांग्रेस नेता की इस हरकत से मचा बवाल, ये गलती पलट सकती है चुनाव, करणी सेना और ब्राह्मणों की चेतावनी - जबलपुर में जातीय टिप्पणी का विवादित बोर्ड

जबलपुर ग्रामीण क्षेत्र मझगवां में एक कांग्रेस नेता राजा पटेल ने एक आपत्तिजनक बोर्ड लगाया है इस बोर्ड की वजह से इस इलाके में जातिगत संघर्ष होने की संभावना है. कांग्रेस नेता ने चौहान और शुक्ला जातियों का संबोधन करते हुए एक नारा बनाया है जो सीधी के प्रवेश शुक्ला कांड से जुड़ा हुआ है और इसमें भारतीय जनता पार्टी का नाम भी जोड़ा गया है. इस बोर्ड पर करणी सेना और ब्राह्मण सभा ने आपत्ति जताई है.

Objectionable Board in Jabalpur
जबलपुर का विवादित बोर्ड

By

Published : Aug 3, 2023, 10:38 AM IST

जबलपुर। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आ रहा है वैसे वैसे राजनैतिक बुराइयां भी सामने आती जा रही हैं. इस बार जबलपुर के ग्रामीण इलाके मझगवां के कांग्रेस नेता और वर्तमान में जनपद सदस्य राजा पटेल ने आपत्तिजनक बोर्ड लगाया है. उन्होंने बकरा जी रोड पर एक सरकारी बोर्ड में सीधी के प्रवेश शुक्ला और शिवराज सिंह चौहान को जोड़कर एक नारा बनाया है और इसे भारतीय जनता पार्टी से जोड़ दिया है लेकिन इसमें प्रवेश शुक्ला और शिवराज सिंह चौहान का नाम लिखने की बजाय दोनों की जातियां लिखी गई है और इसकी वजह से दोनों ही समाज के लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है.

करणी सेना की चेतावनी

करणी सेना की चेतावनी: करणी सेना ने रतलाम से एक पत्र जबलपुर जिला प्रशासन को लिखा है जिसमें उन्होंने चौहान शब्द का गलत इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि यदि जबलपुर जिला प्रशासन कांग्रेस नेता राजा पटेल के खिलाफ गंभीर कार्रवाई नहीं करती तो करनी सेना आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएगी.

ब्राह्मण समाज ने जताई आपत्ति

Also Read

कई दिनों से लगा पोस्टर: मझगवां के ब्राह्मण समाज ने भी इस बोर्ड में लिखी भाषा पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि पार्टियों की राजनीति में जातिगत शब्दों का इस्तेमाल करना गैरकानूनी किया जाना चाहिए और राजा पटेल के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. यहां प्रकाशन के कार्रवाई पर भी सवाल उठता है कि जहां प्रशासन मुख्यमंत्री का पुतला तक नहीं जलाने देती. ऐसे में मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाला बोर्ड कैसे लगाया गया. सवाल यह उठता है कि यह पोस्टर कई दिनों से यहां पर लगा हुआ है लेकिन किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने इसे हटाने जहमत नहीं उठाई. स्थानीय लोगों की मांग है कि इस गंदी हरकत करने वाले कांग्रेसी नेता के खिलाफ गंभीर कार्रवाई होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details