जबलपुर। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आ रहा है वैसे वैसे राजनैतिक बुराइयां भी सामने आती जा रही हैं. इस बार जबलपुर के ग्रामीण इलाके मझगवां के कांग्रेस नेता और वर्तमान में जनपद सदस्य राजा पटेल ने आपत्तिजनक बोर्ड लगाया है. उन्होंने बकरा जी रोड पर एक सरकारी बोर्ड में सीधी के प्रवेश शुक्ला और शिवराज सिंह चौहान को जोड़कर एक नारा बनाया है और इसे भारतीय जनता पार्टी से जोड़ दिया है लेकिन इसमें प्रवेश शुक्ला और शिवराज सिंह चौहान का नाम लिखने की बजाय दोनों की जातियां लिखी गई है और इसकी वजह से दोनों ही समाज के लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है.
करणी सेना की चेतावनी: करणी सेना ने रतलाम से एक पत्र जबलपुर जिला प्रशासन को लिखा है जिसमें उन्होंने चौहान शब्द का गलत इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि यदि जबलपुर जिला प्रशासन कांग्रेस नेता राजा पटेल के खिलाफ गंभीर कार्रवाई नहीं करती तो करनी सेना आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएगी.