जबलपुर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की 95वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मीडिया से बात करते हुए राकेश सिंह ने कहा कि हमें नहीं पता कि कांग्रेस क्यों झूठे भ्रम फैलाने का काम कर रही है. कांग्रेस मध्यप्रदेश और जबलपुर में धार्मिक प्रताड़ना झेल रहे शरणार्थियों का आखिर क्यों विरोध कर रही है.
हिंदू-मुस्लिम के बीच दीवार खड़ी कर रही कांग्रेस, शरणार्थियों का कर रही विरोधः बीजेपी - Religious persecution
मुख्यमंत्री कमलनाथ के CAA-NRC विरोधी मार्च पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि आखिर धार्मिक प्रताड़ना झेलने वाले शरणार्थियों का अहित कांग्रेस क्यों करने पर तुली है.
कांग्रेस देश में भ्रम फैला रही
यह कानून नागरिकता देने वाला है, न की नागरिकता छीनने वाला. इसके बाद भी कांग्रेस लगातार भ्रम फैला रही है, मुख्यमंत्री कमलनाथ के मार्च पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ये सोच बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. जब देश के संविधान ने लोकसभा और राज्यसभा को कानून बनाने का अधिकार दिया है और वहां से कोई कानून बनता है तो उसका पालन करने की जिम्मेदारी देश के हर नागरिक की होती है. कांग्रेस हिंदू-मुस्लिम की दीवार खड़ी करने का काम कर रही है.