जबलपुर।नए कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है. मंगलवार को फिर जबलपुर के कैंट इलाके में कांग्रेसियों ने इकट्ठा होकर जुलूस निकाला, जो बरेला गौर इलाके में घूमता रहा. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने किसान के साथ मिलकर कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग की.
निजी मंडी का प्रयोग खतरनाक
कांग्रेस नेता और अर्थशास्त्र के प्रोफेसर डॉ. आलोक चंद्र सूर्य का कहना है कि निजी मंडियों का प्रयोग दुनिया के कई देशों में हुआ है और इसकी वजह से किसानों को शुरुआत में तो फायदा मिलता है, लेकिन जब सरकारी मंडियां खत्म हो जाती हैं. तब निजी व्यापारी लूट का शोर मचाते हैं. इसलिए मंडियों को खत्म करने का कानून या निजी मंडियों को चालू करने की स्वतंत्रता खतरनाक कदम है.