जबलपुर। मध्यप्रदेश में मचे सियासी उठापटक को लेकर जगह-जगह से नेताओं के बयान आ रहे हैं. जिसमें विपक्ष पर सरकार को गिराने के आरोप लग रहा है. हालांकि बीजेपी पहले ही कह चुकी है कि, उसको सरकार गिराने में कई दिलचस्पी नहीं है.
कांग्रेस सरकार अटल है, सालों तक अटल रहेगी- कांग्रेस विधायक - Floor test
कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने कहा कि, भाजपा जितना भी खरीद फरोख्त कर ले, लेकिन कमलनाथ सरकार को नहीं हिला सकती है.
कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने कहा कि, भाजपा जितना भी खरीद- फरोख्त कर लें, लेकिन कमलनाथ सरकार को नहीं हिला सकती है. सक्सेना ने कहा कि, भाजपा जो भी कर रही है, वो अपने पिछले 15 साल के कार्यकाल को जनता के बीच से भुलाने की कोशिश है. उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी कितना भी जोर लगा ले, कांग्रेस के एक भी विधायक को नहीं हिला सकती है.
विनय सक्सेना ने कहा किकांग्रेस सरकार अटल है और कई सालों तक अटल ही रहेगी. उन्होंने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी मुंगेरी लाल के सपने देख रही है, जो कभी भी पूरे नहीं होंगे.