जबलपुर।हनुमान ताल थाना क्षेत्र में संपत्ति विवाद को लेकर दिनदहाड़े एक कांग्रेसी पार्षद की हत्या कर दी गई, हलांकि पुलिस ने हत्या के आरोपी मोनू सोनकर को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक धर्मेंद्र सोनकर राधा-कृष्ण मालवीय वार्ड का पार्षद था, जिसकी हत्या गोली मारकर आरोपी मोनू ने कर दी थी.
संपत्ति विवाद के चलते कांग्रेस पार्षद की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार एक फरार - राधा कृष्ण मालवीय वार्ड
जबलपुर में संपत्ति विवाद को लेकर दिनदहाड़े एक कांग्रेस पार्षद की हत्या कर दी गई, हलांकि पुलिस ने आरोपी मोनू सोनकर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकी एक अन्य आरोपी फरार है.
मामले में जबलपुर पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि मोनू सोनकर ने संपत्ति के एक विवाद की वजह से धर्मेंद्र सोनकर को हत्या की थी. जैसे ही इस घटना की जानकारी लगी, मौके पर पुलिस पहुंची. जहां लोगों ने पुलिस के साथ बदतमीजी की. वहीं लोगों का कहना है कि धारा-144 लगी हुई है तो ऐसी स्थिति में किसी की हत्या हो जाना पुलिस की लापरवाही है.
पुलिस का दावा है कि हत्यारा, धर्मेंद्र सोनकर का परिचित था, पुलिस का कहना है कि उनके पास घटना का वीडियो भी है जिस दौरान ये घटना घटी, उस वक्त धर्मेंद्र सोनकर घर के सामने ही बने एक मंदिर में बैठा हुआ था, तभी मोनू सोनकर अपने दोनों हाथों में दो रिवाल्वर लेकर आया और उसने गोली चलाना शुरु कर दिया. दो गोलियां धर्मेंद्र सोनकर को लगी और एक गोली धर्मेंद्र के ही साथ बैठे युवक को लगी, जिसकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है.