जबलपुर। आमतौर पर चुनाव के लिए पार्टियां अपना घोषणा पत्र जारी करती है, लेकिन जबलपुर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी विवेक तन्खा ने विकास को लेकर एक दृष्टि पत्र जारी किया है. इसमें उन्होंने युवाओं को साधने के लिए कई घोषणाएं की हैं. दृष्टि पत्र में युवाओं के लिए स्पोर्ट एकेडमी और रोजगार देने के लिए फैक्ट्रियां खोलने की बात कही हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. उनका कहना है कि बीजेपी जनहित के मुद्दों से जनता को भटकाने के लिए साध्वी प्रज्ञा का इस्तेमाल कर रही है.
जनहित के मुद्दों से भटकाने के लिए BJP कर रही है साध्वी प्रज्ञा का इस्तेमाल: विवेक तन्खा - प्रज्ञा ठाकुर सिंह
जबलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तन्खा ने युवाओं को साधने के लिए दृष्टि पत्र जारी किया है. इसमें कई बड़े घोषणाएं की गई हैं. इस दौरान विवेक तन्खा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
कार्यक्रम में विवेक तन्खा ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हम पढ़े-लिखे लोग हैं और उसी तरह की बातें करेंगे. साध्वी प्रज्ञा जो बातें कर रही हैं, क्या उससे लोगों को रोजगार मिल जाएगा या लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल पाएंगी. बीजेपी जनहित के मुद्दों से भटकाने के लिए प्रज्ञा ठाकुर का इस्तेमाल कर रही है. भारतीय जनता पार्टी पूरा चुनाव राष्ट्रीय मुद्दों पर लड़ रही है. उनका आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी के पास स्थानीय विकास के लिए जगह नहीं है. अगर ऐसा होता तो वह भी स्थानीय विकास के लिए अपनी प्राथमिकताएं जाहिर करते.
दृष्टि पत्र जारी करते समय जबलपुर के प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह, वित्त मंत्री तरुण भनोट, कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में विवेक तन्खा ने कॉलेज के युवाओं को बुलाया था. उनके सामने इस दृष्टि पत्र को जारी किया गया.