मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के ये नेताजी अपनी ही पार्टी के MLA के लिए बने 'सिरदर्द', कोर्ट में दायर की याचिका - विधायक संजय यादव

विधानसभा चुनावों के बाद यूं तो बीजेपी और कांग्रेस के कई विधायकों के खिलाफ पराजित प्रत्याशियों की ओर से हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दायर की गई थी. लेकिन जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी ने अपनी ही पार्टी के विधायक की मुश्किलें बढ़ा दी है

जबलपुर कोर्ट

By

Published : Mar 13, 2019, 11:11 PM IST

जबलपुर। विधानसभा चुनावों के बाद यूं तो बीजेपी और कांग्रेस के कई विधायकों के खिलाफ पराजित प्रत्याशियों की ओर से हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दायर की गई थी. लेकिन जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी ने अपनी ही पार्टी के विधायक की मुश्किलें बढ़ा दी है. दरअसल कांग्रेस के बागी प्रत्याशी जितेंद्र अवस्थी ने बरगी सीट से कांग्रेस विधायक संजय यादव के खिलाफ चुनाव याचिका दायर की है.

कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि जबलपुर जिला निर्वाचन कार्यालय ने याचिकाकर्ता का नामांकन पत्र तय समय सीमा में मंजूर नहीं किया है. जिससे वह चुनाव नहीं लड़ सके. याचिका में मांग की गई है कि जबलपुर की बरगी सीट पर हुआ विधानसभा चुनाव रद्द कर नए सिरे से करवाया जाए.

जबलपुर कोर्ट

जबलपुर कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए बरगी विधायक संजय यादव समेत राज्य निर्वाचन आयुक्त और जबलपुर जिला निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ नोटिस जारी किए हैं. हाईकोर्ट ने विधायक समेत सभी पक्षों से चार हफ्तों में जवाब मांगा है.विधानसभा चुनाव में जबलपुर की बरगी सीट से कांग्रेस के कई दावेदार थे, लेकिन पार्टी ने टिकट संजय यादव को दिया. टिकट न दिए जाने से नाराज एक कांग्रेस नेता जितेंद्र अवस्थी ने बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरना चाहा था लेकिन उनका नामांकन मंजूर नहीं किया गया.


ABOUT THE AUTHOR

...view details