जबलपुर। पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदेश भर में कांग्रेस ने बंद का आह्वान किया. कई जिलों में बंद का असर देखने मिला तो कहीं पर बंद का मिला-जुला असर देखने मिला. जबकि जबलपुर में एमपी बंद के दौरान अलग ही तस्वीर सामने आई. एक तरफ बंद कराने को लेकर एक कपड़ा व्यापारी की पिटाई हो गई, तो वहीं दूसरी तरफ कलेक्टर साहब क्रिेकेट का लुत्फ उठाने में व्यस्त थे. लिहाजा जबलपुर में कांग्रेस के बंद के दौरान प्रशासन की व्यवस्था पूरी तरह से लचर रही.
बंद न करने पर व्यापारी के साथ मारपीट
जबलपुर के रांझी में आज बंद के दौरान एक कपड़ा व्यापारी के साथ मारपीट हुई. मारपीट की घटना होते देख मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच बचाव किया. कांग्रेसी कपड़ा व्यापारी को दूकान बंद न करने को लेकर धमकी भी दे रहे थे. मारपीट से आक्रोशित होकर व्यापारियों ने अब रांझी थाने में शिकायत करने की बात कही है.