जबलपुर। नर्मदा नदी न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा अक्सर अपने बयानों से बीजेपी पर हमला करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं. लेकिन इस बार कंप्यूटर बाबा ने जल पुरुष राजेंद्र सिंह को आड़े हाथों लेते हुए उन पर आरोप लगाया है कि राजेंद्र सिंह भी रेत के अवैध खनन से जुड़े होंगे.
कंप्यूटर बाबा का जल पुरुष राजेंद्र सिंह को लेकर अजीबोगरीब बयान, कहा- वो भी कहीं रेत खनन से जुड़े होंगे. - मुख्यमंत्री कमलनाथ
जबलपुर पहुंचे कंप्यूटर बाबा ने जल पुरुष राजेंद्र सिंह को लेकर विवादित बयान दिया है. रेत खनन को लेकर दिए गए बयान में उन्होंने कहा कि वे भी रेत का खनन करते होंगे.
जबलपुर पहुंचे कंप्यूटर बाबा ने अवैध खनन पर बोलते हुए कहा कि हमे जमीन पर उतरना पड़ेगा क्योंकि पिछले 15 साल में इतनी गंदगी हो गई है. वह कि ऐसे साफ होने वाली नहीं है. दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार ने राजेंद्र सिंह को नर्मदा संरक्षण के लिए सलाह लेने के लिए बुलाया था. इस दौरान राजेंद्र सिंह ने कहा था कि कंप्यूटर बाबा के दौरों से नर्मदा नहीं बचाई जा सकती.
वहीं इस पर कंप्यूटर बाबा का कहना है कि वे लगातार ऐसे ठिकानों पर छापेमार रहे हैं जहां अवैध रेत खनन किया जाता है. राज्य सरकार उनको पूरी मदद कर रही है और बीते 15 सालों में जो गंदगी इकट्ठी हो गई है। उसे खत्म करने में समय जरूर लगेगा.