जबलपुर।भू-माफिया पर की गई कार्रवाई को लेकर जबलपुर संभाग कमिश्नर महेशचंद्र चौधरी ने एसडीएम दिव्या अवस्थी, तहसीलदार स्वाति आर सूर्या ,नायब तहसीलदार रूपेस्वरी और खमरिया थाना प्रभारी निरुपमा पांडे की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से महिलाओं का इस तरह से कार्रवाई करना और वह भी उन भू माफिया के खिलाफ जो शासन की सरकारी जमीन पर पांच सालों से अपना किला बनाए रखे हुए थे, यह निश्चित रूप से प्रशंसा की बात है. कमिश्नर ने सभी महिला अधिकारियों को उनके इस कार्य के लिए बधाई भी दी.
भू माफिया पर कार्रवाई करने वाली महिला ब्रिगेड महिला सशक्तिकरण का दिया उदाहरण
जबलपुर संभाग कमिश्नर ने कहा कि आज हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. यूं तो महिला अधिकारियों की बहुत सी कार्रवाई देखी है लेकिन जिस तरह से जबलपुर के दो बड़े भूमाफिया पर कार्रवाई की गई है वो उन भू-माफिया के लिए भी सबक है जिन्होंने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है.
बता दें कि रांझी अनुभाग के मोहनिया में दोनों ही भूमाफिया दिलशाद खान और संतीश सागर ने शासन की करोड़ों रुपए की जमीन पर अपना कब्जा जमाकर रखा हुआ था. इतना ही नहीं दोनों ने सरकारी जमीन पर अच्छी खासी बिल्डिंग भी खड़ी की हुई थी. जिसे महिला अधिकारियों ने ध्वस्त करवा दिया.