जबलपुर। लॉकडाउन में मिली छूट के बाद जबलपुर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसको देखते हुए प्रशासन ने एक दिन के लिए पूरा लॉकडाउन घोषित किया है. जिसके बाद आज जबलपुर में लगभाग सारी दुकानें बंद रहीं.
जबलपुर में आज के लिए कंप्लीट लॉकडाउन, बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए लिया फैसला - जबलुपर न्यूज
कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने एक दिन के लिए कंप्लीट लॉकडाउन घोषित किया है. जिसके बाद आज के लिए जबलपुर पूरी तरह से बंद रहेगा.
जबलपुर आज पूरी तरह से बंद रहा. किसी भी बाजार, सरकारी निजी ऑफिस को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है और आवाजाही पर भी पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है. हर हफ्ते 1 दिन के लिए कंप्लीट लॉकडाउन किया जाएगा. प्रशासन का तर्क है कि हफ्ते में एक दिन 24 घंटे का लॉकडाउन रखने से कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने में मदद मिलेगी. इसलिए जबलपुर में आज कर्फ्यू जैसे हालात हैं.
सड़कों पर इक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं. इसके अलावा हर चौराहे पर पुलिस लगी हुई है. बता दें कि जिले में अभी भी कोरोना वायरस के 62 मरीज मेडिकल कॉलेज में इलाज करवा रहे हैं. वहीं 200 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घरों के लिए लौट गए हैं, जबकि अभी तक 10 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं अभी तक जिले में संक्रमितों की संख्या 268 हो गई है.