मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गैर हिंदू युवक से फूड डिलेवरी लेने से इंकार करने का मामला, कंपनी ने एसपी से की शिकायत - jabalpur SP

जोमैटो के डिलेवरी बॉय से खाना नहीं लेने के मामले में कंपनी ने एसपी से शिकायत की, जिसके बाद एसपी ने एएसपी को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं.

कंपनी ने एसपी से की शिकायत

By

Published : Aug 2, 2019, 2:34 PM IST

जबलपुर। जोमैटो की फूड डिलेवरी लेने से मना करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में कंपनी ने जबलपुर एसपी को एक लिखित शिकायत की है. शिकायत के बाद एसपी ने एएसपी को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं. वहीं कंपनी के रीजनल मैनेजर शनतु पॉल का कहना है कि इस तरह का पक्षपात गलत है.

फूड डिलेवरी कंट्रोवर्सी ने पकड़ा तूल


कंपनी के रीजनल मैनेजर शनतु पॉल का कहना है कि ये बहुत दुख की बात है कि जब फसल उगाने वाले, उसे बनाने वाले यहां तक कि उपभोक्ताओं के पास उसे पहुंचाने वाले तक का धर्म नहीं होता है तो फिर इस तरह की बातें क्यों कहीं जा रही हैं. उन्होंने कहा कि 'मैं खुद एक हिंदू हूं, बावजूद इसके ऐसे आरोप लगाना कहीं ना कहीं गलत है. इस देश की संपत्ति और लोग, यहां तक कि जब किसान विभाजित नहीं है फिर भी अगर इसमें पक्षपात हो तो ये गलत होगा.'


इस मामले में डिलेवरी बॉय का कहना है कि 'जैसे ही मुझे आर्डर मिला मैं कुछ ही मिनिट में खाने का सामान लेकर पहुंच गया पर इस तरह का जवाब मिलेगा उम्मीद नहीं थी.' डिलेवरी बॉय का कहना है कि 'उन्होंने मेरा नाम पूछा और जब मैंने अपना नाम बताया तो उन्हें मेरा नाम पसंद नहीं आया, जिसके बाद उन्होंने तुरंत ही मेरे द्वारा दिए जाने वाले आर्डर को कैंसिल कर दिया.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details