मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर: तहसील कार्यालय के उद्घाटन में फंसा पेंच, बीजेपी-कांग्रेस में मची श्रेय लेने की होड़ - कांग्रेस नेता बलराम पटेल

जबलपुर के शहपुरा जनपद पंचायत में चरगवां उप तहसील कार्यालय के उद्घाटन को लेकर कांग्रेस बीजेपी आमने सामने आ गई है. पिछले दो महीने से बनकर तैयार भवन के उद्घाटन का पेंच फंसा हुआ है.

inauguration of Charagwan sub tehsil office
तहसील कार्यालय के उद्घाटन में फंसा पेंच

By

Published : Dec 7, 2020, 1:34 PM IST

जबलपुर।जबलपुर के शहपुरा जनपद पंचायत में चरगवां उप तहसील का नव निर्मित भवन अब कांग्रेस और बीजेपी के लिये राजनीति का अखाड़ा बन गया है. पिछले दो माह से बनकर तैयार भवन में उद्घाटन का पेंच फंसा हुआ है. कांग्रेस विधायक संजय यादव द्वारा भवन का उद्घाटन पिछले माह दो नवंबर को किया जाना था, लेकिन किसी कारण उसे रोक दिया गया. जिसका उद्घाटन आज फिर तय किया गया, लेकिन इससे पहले उद्घाटन हो पाता मौके पर पुलिस पहुंच गई. ऐसा शायद पहली बार हुआ होगा की सुरक्षा देने वाली पुलिस खुद तहसील के उद्घाटन के लिए तैयार किए गए शामियाने को उखाड़ कर ले गई. श्रेय की राजनीति के चक्कर मे अब भाजपा और कांग्रेस सामने आ गई है.

पुलिस ने उखड़वाया टेंट
दरअसल, चरगवां का उप तहसील भवन का निर्माण कार्य एक साल से चल रहा था. जिसे बनने के बाद उसका उद्घाटन की तारीख निश्चित की गई थी, लेकिन किसी कारण की वजह से नहीं हो पाया, दोबारा से तहशील कार्यालय का उद्घाटन होता. उससे पहले कांग्रेसी कार्यकर्ता उद्घाटन के लिए पहुंच गए तो दूसरी तरफ बीजेपी कार्यकर्ता भी एकत्रित होने लगें. सूचना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और वहां लगे तंबू को उखड़वा दिया.

भाजपा ने बनाया प्रशासन पर दवाब-कांग्रेस

कांग्रेस नेता बलराम पटेल का कहना है कि एसडीएम ने विधायक से अनुरोध किया है कि भाजपा की सरकार है और भाजपा के जो नेता है खास तौर पर पूर्व विधायक और उनके परिवार के सदस्य के लोग है. उन्होंने शासन और प्रशासन पर दबाव बनाया हुआ है. उनका कहना है कि कांग्रेस विधायक संजय यादव द्वारा तहसील का उदघाटन नहीं होना चाहिए. जिस पर एसडीएम ने विधायक से अनुरोध कर कहा कि से भाजपाई नहीं मान रहे हैं. इस स्थिति पर आप ही मान जाइए और आप ही सरेंडर हो जाइए. क्योकि ऐसी स्थिति पर विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो इसलिए आप ही मान जाइए. एसडीम के बात पर विधायक पीछे हट गए.

पीएम सीएम पर साधा निशाना

कांग्रेस ने नेता ने पीएम मोदी और शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के जो भंसाली लोग हैं उन्होंने सत्ता का रौब दिखाकर तहसील कार्यालय का उद्घाटन नहीं होने दिया. भाजपा का तो काम ही गरीब जनता और कांग्रेसियों पर रौब दिखाना है. मोदी सरकार दिल्ली में किसानों को के लिए मिलिट्री लगाए हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ शिवराज सरकार चरगवां में पुलिस लगाए हुए हैं. इनका काम ही गरीब और किसानों पर जुल्म करना है.


स्थानीय भाजपा नेता ने ली चुटकी
वहीं दूसरी तरफ भाजपा स्थानीय नेता भी सोशल मीडिया पोस्ट कर चुटकी ली रहे हैंं. एक पोस्ट शेयर कर लिखा है कि.... कल चरगवां उप तहसील का उद्घाटन होना था हुआ कि नहीं "सुना है कि भगदड़ मच गई".

कांग्रेस द्वारा दिया गया ज्ञापन

वहीं दूसरी तरफ विवाद की स्थिति को देखते हुए चरगवां तहसील में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. बहरहाल एसडीएम का कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं है. तहसील का कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है. इस कारण से तहसील उद्घाटन नहीं किया जा रहा है. कांग्रेसियों द्वारा ज्ञापन दिया गया है जिसमें किसानों की समस्याओं से अवगत कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details