जबलपुर। कोरोना काल में हाई कोर्ट ने एक आदेश दिया था. जिसमें कहा गया था कि निजी स्कूल बच्चों से सिर्फ ट्यूशन फीस वसूल कर सकेगी. कोर्ट के इस आदेश के बावजूद मध्य प्रदेश शासन के आयुक्त लोक शिक्षण ने एक आदेश जारी कर 10 फीसदी फीस बढ़ोत्तरी की स्वतंत्रता निजी स्कूलों को दी. आयुक्त लोक शिक्षण के इस फैसले को जनहित याचिका नागरिक उपभोक्ता मार्ग दर्शक मंच ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है. इस मामले में जल्द ही सुनवाई होने की संभावना है.
- 29 जून को आयुक्त लोक शिक्षण ने जारी किया था आदेश
यह जनहित याचिका नागरिक उपभोक्ता मार्ग दर्शक मंच के अध्यक्ष डॉ. पीजी नाजपांडे और रजत भार्गव की ओर से हाई कोर्ट में दायर की गई है. जिसमें कहा गया है कि आयुक्त लोक शिक्षण ने 29 जून को एक आदेश जारी कर निजी स्कूलों को 10 फीसदी फीस वृद्धि करने की स्वतंत्रता दी है, जो कि अनुचित है.