मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निगम चुनाव की तैयारी में जुटा चुनाव आयोग, VVPAT की पर्चियों को किया गया नष्ट - पर्चियों का विनिष्टिकरण

लोकसभा चुनाव के 6 माह से ज्यादा बीत जाने के बाद जबलपुर के एमएलबी स्कूल में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी 2,300 VVPAT मशीनों से पर्चियां का विनष्टीकरण किया गया.

commission-gathered-in-corporation-elections-after-lok-sabha-in-jabalpur
लोकसभा के बाद निगम चुनाव में जुटा आयोग

By

Published : Dec 4, 2019, 4:08 PM IST

जबलपुर। चुनाव आयोग नगर निगम चुनाव की तैयारी में जुट गया है. लोकसभा चुनाव के 6 माह से ज्यादा बीत जाने के बाद जबलपुर के एमएलबी स्कूल में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी 2,300 VVPAT मशीनों को आज बाहर निकाला गया, साथ ही उनकी 13 लाख पर्चियों को नष्ट किया गया.

लोकसभा के बाद निगम चुनाव में जुटा आयोग


इस दौरान अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि भी स्ट्रांग रूम में मौजूद थे. दरअसल लोकसभा चुनाव में 2,128 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. इन बूथों में EVM के साथ ही VVPAT मशीनें लगाई गई थी. मतदाता जैसे ही वोट करते थे ,उन्हें अपना वोट देखने के लिए 6 सेकंड तक स्क्रीन में चुनाव चिन्ह नजर आता था और चिन्ह की पर्ची VVPAT में गिर जाती थी.


इसी तरह से जिले में चुनाव के दौरान लगभग 2,300 VVPAT मशीनों का उपयोग हुआ था. इन मशीनों में जहां वैध मत डाले गए थे, वहीं रिजेक्ट वोटों के साथ ही मॉक पोल के दौरान जो वोटिंग होती है, उसकी पर्चियां भी जमा रहती हैं. इन सभी पर्चियां का आज विनष्टीकरण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details