जबलपुर। संभाग कमिश्नर महेश चौधरी और जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने कोरोना पीड़ित मरीजों से बातचीत की. उन्होंने कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के वार्ड में जाकर मरीजों से उनकी परेशानियां पूछी. कलेक्टर का कहना कि लोगों ने साफ-सफाई को लेकर सवाल उठाएं हैं.
जबलपुर कलेक्टर और कमिश्नर पहुंचे कोरोनावायरस मरीजों के बीच - संभाग कमिश्नर महेश चौधरी
जबलपुर में संभाग कमिश्नर और कलेक्टर ने कोरोना अस्पताल का जायजा लिया. दोनों ही अधिकारियों ने भर्ती मरीजों से वार्ड में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. लोगों ने डॉक्टरों की तारीफ की लेकिन साफ-सफाई को लेकर सवाल खड़े किए.
कलेक्टर भरत यादव का कहना है कि अभी भी ज्यादा गंभीर मरीज बहुत देर से अस्पताल पहुंच रहे हैं इसलिए मृत्यु दर बढ़ी है. यदि अस्पताल जल्दी पहुंचा जाए तो लोगों की जान बच सकती है. वहीं अधिकारियों ने मेडिकल प्रबंधन से कहा है कि कोरोनावायरस का इलाज जिस वार्ड में हो रहा है. वहां वरिष्ठ अधिकारियों के नंबर जगह-जगह लिखे जाएं ताकि किसी को यदि कोई समस्या हो तो वह तुरंत संपर्क कर सके. कोरोनावायरस के वार्ड में जाकर अधिकारियों का मरीजों से मिलना बेशक एक सराहनीय कदम है, हालांकि अधिकारी पूरी सुरक्षा के साथ यहां गए थे.