जबलपुर। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में जिस तरह से भिक्षुओं के साथ हुई आमानवीय तस्वीर सामने आई है. उसके बाद से राज्य सरकार के निर्देश पर जिले के हर कलेक्टर भिक्षुओं को रैन बसेरा में सहारा देने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं. कई सालों बाद जबलपुर में भी यह नजारा दिख रहा है कि जब कलेक्टर हाथ जोड़कर भिक्षुओं से रैन बसेरे में जाने का निवेदन कर रहे हो.
कलेक्टर ने भिक्षुओं से रैन बसेरे में चलने का किया निवेदन, भड़की महिला - Jabalpur news
इंदौर में नगर निगम की गाड़ी में बुजुर्गों को जानवरों की तरह भरने का मामला सामने आने के बाद सरकार ने भिक्षुओं को रैन बसेरे में रखने के निर्देश दिए है. जिसके बाद जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा रविवार की देर रात सकड़ों पर सो रहे भिक्षुओं से रैन बसेरे में चलने का निवदेन करते नजर आए. इस दौरान एक महिला कलेक्टर पर भड़क गई.
![कलेक्टर ने भिक्षुओं से रैन बसेरे में चलने का किया निवेदन, भड़की महिला Collector Karmaveer Sharma requested Beggar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10453301-thumbnail-3x2-jj.jpg)
कलेक्टर ने भिक्षुओं से किया निवेदन
कलेक्टर ने भिक्षुओं से किया निवेदन
राज्य सरकार के निर्देश पर जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा रविवार की देर रात शहर की सड़कों पर उतरे और सड़कों पर सो रहे भिक्षुओं से निवेदन किया कि वह इस कड़कड़ाती ठंड में सड़कों पर न रहे. कलेक्टर ने उनके पास जाकर निवेदन किया कि उनके रहने की व्यवस्था हमें रेन बसेरा की है. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा आज पूरे शहर में घूमते हुए नजर आए और वह भिक्षुओं से निवेदन कर रहे थे कि सभी लोग रैन बसेरा में जाकर ठहरे.
कलेक्टर ने भिक्षुओं से किया निवेदन