जबलपुर।कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में 26,291 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 118 लोगों की मौत हुई है.कोरोना संक्रमण की लौटती लहर से कलेक्टर कर्मवीर शर्मा भी ग्रसित हो गए हैं.
कलेक्टर हुए कोरोना पॉजिटिव, कोरोना नियमों को फॉलो करने की अपील की - Madhya Pradesh Corona Virus
देश में कोरोना के मामले एक बार फिर लगातार बढ़ रहे हैं. सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 26,291 मामले सामने आए हैं.
कलेक्टर की लोगों से अपील
कलेक्टर ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील करते हुए कहा कि तमाम सावधानियां बरतने के बाद भी थोड़ी सी चूक से व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो सकता है. इसलिए कोरोनावायरस से बचने के लिए सभी लोग मास्क पहनें, दो गज की दूरी का पालन करें, भीड़ का हिस्सा ना बनें और हाथ सैनिटाइज करते रहें. इसके अलावा कलेक्टर ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना वायरस से बचने के लिए जो नियम हैं उसका सख्ती से पालन किया जाए.
साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. जब तक पूरी तरह से कोरोना टीकाकरण नहीं हो जाता है और टीके के दो डोज लगाने के 15 दिन बाद तक मास्क ही वैक्सीन का कार्य करेगी. इसलिए कोरोना के नियमों का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें.