जबलपुर।सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक ली. बैठक में सीएम ने नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की लापरवाही से हुई मौत मामले में तल्ख तेवर दिखाए. उन्होंने कहा कि मामले में कोई भी आरोपी बख्शा नहीं जाएगा. आपदा के समय में ऐसे लोग जानवरों से भी परे हो गए हैं.
सीएम ने ट्वीट कर किया था स्वागत के लिए मना
दरअसल, सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक लेने जबलपुर पहुंचे. इस दौरान एयरपोर्ट पर कोई भी अधिकारी उनके स्वागत में नहीं पहुंचा. दरअसल, सीएम शिवराज सिंह ने स्वयं ही इस संदर्भ में भोपाल से निकलने से पहले सुबह एक ट्वीट किया था. उन्होंने कहा था कि उनके काफिले में केवल वही लोग शामिल हों, जिनकी जरूरत है. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर न तो कोई जनप्रतिनिधि और न ही कोई अधिकारी उनका एयरपोर्ट पर स्वागत करने नहीं आएगा.
स्वागत के लिए नहीं पहुंचे डीएम और सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की इस अपील का असर नजर आया. कोरोना वायरस के मुद्दे पर आपदा प्रबंधन कमेटी की बैठक में केवल चुने हुए जनप्रतिनिधि शामिल हुए. भारतीय जनता पार्टी की ओर से केवल नगर अध्यक्ष ही यहां पहुंचे. वह भी मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल नहीं हुए. बता दें कि सामान्य तौर पर मुख्यमंत्री के आने या जाने पर शहर के पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर मुख्यमंत्री को एयरपोर्ट पर छोड़ने और उनका स्वागत करने के लिए जाते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ.