जबलपुर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले चौकीताल बाईपास के समीप स्वामी राघव देवाचार्य के जन्मोत्सव कार्यक्रम में पहुंचकर उनसे आशीर्वाद लिया और उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं. इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में चल रही विकास परियोजना की विस्तृत समीक्षा की. लोक निर्माण विभाग नगर निगम स्मार्ट सिटी और अन्य विभागों के कामकाज की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले में चल रही सभी विकास की परियोजनाओं को गति देने और उन्हें समय सीमा में पूरा किए जाने के निर्देश दिए.
समीक्षा के बाद जनसंवाद :विकास कार्यों की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सर्किट हाउस में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में कहा कि आपके पास जमीन है तो उद्योग शुरू करिए. कोई अनुमति की जरूरत नहीं है. बस उद्योग का संचालन नियमों के तहत किया जाना चाहिए. संवाद के दौरान उन्होंने हर एक वर्ग से सुझाव मांगे. शहर विकास को लेकर संभावनाओं पर भी चर्चा हुई. डॉ. सुनील मिश्रा ने कहा कि गणतंत्र दिवस के लिए पूरे शहर को सजाया जा रहा है.
शहर के लिए ये मांगें उठाईं :राजा सराफ ने कहा कि मध्य क्षेत्र का ऐतिहासिक बाजार यातायात के कारण दम तोड़ रहा है. व्यापारी पलायन कर रहे हैं. सीएम ने अधिकारियों को तत्काल ध्यान देने के निर्देश दिए. डीआर जैसवानी ने कहा कि उद्योग जगत के लिए कोई बड़ी घोषणा की जानी चाहिए. अखिल मिश्रा ने कहा कि छोटे व्यापारियों के कल्याण के लिए कोष बनाया जाना चाहिए. डॉ.अमिता सक्सेना ने कहा कि हर माह महिलाओं की बीमारियों की जागरूकता के लिए अभियान चलाया जाना चाहिए. पाटन के अभिषेक सिंह ने कहा कि मटर के परिवहन के लिए इस सीजन में विशेष ट्रेन चलाई जानी चाहिए.