जबलपुर।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानगुरुवार को लाडली बहना योजना के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जबलपुर पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन गैरिसन मैदान में किया जा रहा है, जहां सीएम शिवराज 1 लाख महिलाओं से मिलेंगे. गैरिसन ग्राउंड में लाडली बहनों को बैठने के लिए भव्य डोम तैयार किया गया है, इस दौरान सीएम विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण भी करेंगे.
सीएम बहनों से ले सकते हैं फीडबैक: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 20 अप्रैल गुरुवार को लाडली बहनों से संवाद करेंगे. इस आयोजन में जितनी भी बहनें आएंगी वे सभी इस योजना के तहत फॉर्म भर चुकीं हैं. मुख्यमंत्री दोपहर 3:30 बजे जबलपुर पहुंच जाएंगे और शाम 6:00 बजे तक यहां रहेंगे, यहां से वे वापस भोपाल के लिए रवाना होंगे. बता दें कि सीएम शिवराज लाडली बहनों से संवाद कार्यक्रम के दौरान इस योजना के बारे में फीडबैक भी ले सकते हैं. सीएम बहनों से पूछ सकते हैं कि इस योजना में उन्हें कहीं कोई तकलीफ तो नहीं आ रही. मतलब फॉर्म भरने के दौरान उन्हें कोई अधिकारी या कर्मचारी तंग तो नहीं कर रहा.