जबलपुर। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर 6सौ करोड़ रूपये का भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह के शासनकाल में प्रदेशभर में वृक्षारोपण किया गया था और इस वृक्षारोपण में 6सौ करोड़ रूपये खर्च किए गए. कमलनाथ का कहना है कि यह काम केवल एक करोड़ रुपये में हुआ है बाकी पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया.
शिवराज सिंह चौहान ने 6 सौ करोड़ का भ्रष्टाचार किया हैः कमलनाथ
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर गंंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि शिवराज ने नर्मदा किनारे हुए वृक्षारोपण में 600 करोड़ का घोटाला किया है.
कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि 5 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबलपुर में वादा करके गए थे कि यहां मटर का प्रोसेसिंग प्लांट खोला जाएगा. कल फिर वे यहां आ रहे हैं एक बार जनता को उनसे पूछना चाहिए कि आपने जो वादा किया था उसका क्या हुआ. कमलनाथ का कहना है कि उन्होंने जबलपुर को गोद लिया हुआ है और जबलपुर का विकास उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों का कर्जा माफ किया है, बिजली के बिल कम किए हैं. जबलपुर के शहरी इलाके में हुई सभा में कमलनाथ ने व्यापारियों से वादा किया है कि वह जीएसटी का सरलीकरण करवाएंगे.
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष धीरज पटेरिया ने भी कमलनाथ के मंच से भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि 15 सालों में जबलपुर में कुछ काम नहीं किया गया है. गौरतलब है कि राहुल गांधी की सभा में धीरज पटेरिया ने कांग्रेस ज्वाइन की थी.