मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने शहीद अश्विनी कुमार को उनके गांव पहुंचकर दी श्रद्धांजलि - Kamal Nath

जबलपुर के खुड़ावल गांव के शहीद अश्विनी कुमार हुए पंचतत्व में विलीन, सीएम और पूर्व सीएम ने कहा पाक को दिया जाएगा जवाब.

By

Published : Feb 16, 2019, 11:37 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने शहीद अश्विनी कुमार के गांव पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. जम्मु कश्मीर में हुए आंतकी हमले में शहीद हुए 43 जवानों शहीद हो गए थे. जिनमें मध्यप्रदेश के सिहोरा-खुड़ावल गांव के अश्विनी कुमार काछी भी शामिल हैं.

मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री

शनिवार को शहीद अश्विनी कुमार का पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके गांव खुड़ावल में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया, शहीद अश्विनी कुमार काछी को श्रद्धांजलि देने खुड़ावल पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा, कोई भी सरकार उन्हें नहीं भूलेगी. साथ ही पीएम मोदी द्वारा सेना को पूरी छूट देने पर सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री का जो भी फैसला है, उस पर पूरा देश उनके साथ खड़ा है.

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शहीद अश्विनी कुमार भारत माता के सपूत थे. उन पर देश और प्रदेश को गर्व है. मन में काफी तकलीफ भी है, लेकिन आक्रोश भी है. पाक की नाकाप हरकत अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी, पाकिस्तान को अब सबक सिखाया जाएगा. पुलवामा में शहीद हुए 43 जवानों के बलिदान को देश व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा. आतंकवाद को अब जड़ से समाप्त किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details