जबलपुर। शहर के साइंस कॉलेज और महाकौशल कॉलेज में इन दिनों फेयरवेल चल रहे हैं और सामान्य तौर पर इन कार्यक्रमों में स्थानीय विधायक को बुलाया जाता था, लेकिन इस बार के कार्यक्रम में स्थानीय विधायक अशोक रोहाणी को नहीं बुलाया गया. बल्कि अशोक रोहाणी की जगह बरगी विधायक संजय यादव को कार्यक्रम में बुलाया गया.
स्थानीय विधायक को कॉलेज प्रोग्राम में नहीं बुलाए जाने पर बवाल, BJP युवा मोर्चा और पुलिस में झड़प - महाकौशल कॉलेज
जबलपुर में स्थानीय विधायक अशोक रोहाणी से कॉलेज के कार्यक्रम में ना बुलाए जाने से नाराज मोर्चा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार पर शिक्षा के राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और पुलिस की आमने-सामने भिडंत हुई, जहां पुलिस ने 25 से ज्यादा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.
![स्थानीय विधायक को कॉलेज प्रोग्राम में नहीं बुलाए जाने पर बवाल, BJP युवा मोर्चा और पुलिस में झड़प Clash between Yuva Morcha activist and police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6329689-thumbnail-3x2-img.jpg)
वही इस बात से नाराज भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नाराजगी जाहिर करते हुए कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया. जहां कार्यकर्ता कॉलेज में तालाबंदी करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. क्योंकि कॉलेज में इस दौरान फेयरवेल कार्यक्रम चल रहा था. लेकिन युवा मोर्चा कार्यकर्ता भी पुलिस की समझाइश पर नहीं माने और उन्होंने नारेबाजी करना शुरू कर दिया. वही पुलिस और मोर्चा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमा झटकी हुई और पुलिस ने 25 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें जेल स्टेडियम भेज दिया.
युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं का आरोप है की कांग्रेस सरकार शिक्षा का राजनीतिकरण कर रही है इसलिए छोटे-छोटे कार्यक्रमों में भी भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधियों को दूर रखा जा रहा है.